जयपुर | भाजपा राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम करने के लिए पार्टी जनजागरण अभियान चलाएगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मीडिया को बताया कि कोरोना वायरस के लिए सोशल मीडिया के जरिए एक जनजागृति अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा। पार्टी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सतीश पूनिया ने सोमवार को हुई एक बैठक में जनता पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ता, एवम सभी से राज्य में कोरोना वायरस को लेकर एक जनजागरण मुहिम चलाने को कहा है।
सतीश पूनिया ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित इटली की एक महिला को एच आई वी की दवा दी जा रही है जिससे महिला का स्वास्थ्य ठीक हो रहा है जो कि एक अच्छा संकेत है। वही अन्य दो और भी भर्ती मरीज कोरोना मुक्त तो हो गये लेकिन दोनों ही मरीज़ों की तबीयत अभी भी खराब हैं। डॉक्टरों का कहना हैं कि महिला के साथ इटली निवासी युवक पहले से ही फेफड़ों की समस्या से ग्रषित था ,ऐसे में उसे बाहर से ऑक्सिजन दी जा रही है। जयपुर निवासी मरीज़ किडनी की समस्या से पीड़ित है, ऐसे में दोनो की बीमारियो का दूसरा इलाज जारी कर दिया है। डॉक्टरों ने बताया दोनो मरीजो की आज और कल रिपोर्ट जाच की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक चार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले आए हैं, इनमें से इटली की महिला की सेहत में सुधार आने के बाद उसे राज्य के सबसे बड़े अस्पताल सवाईमान सिंह चिकित्सालय से राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अस्पताल में भेज दिया गया है। इटली निवासी महिला के पति सहित तीन अन्य पॉजिटिव मरीज सवाई मानसिंह चिकित्सालय के पृथक वार्ड में अभी भर्ती हैं उनका इलाज डॉक्टरो की देख रेख में चल रहा है।