अमेरिका के नए राष्ट्रपति पर भाजपा ने दिया बड़ा बयान, बोले, “भारत अमेरिका के संबंधों को नए मुकाम तक ले जाएंगे पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन”

अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस समय पूरी दुनिया बधाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी नए राष्ट्रपति का स्वागत किया है और उन्हें शुभकामनाएं प्रस्तुत की है।

0
326

अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन बन चुके हैं। इसी बीच अब कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत और अमेरिका के बीच के संबंध कैसे होंगे? उनके राष्ट्रपति बनने के बाद अब हमारे देश के सभी राजनीतिक लोग अपनी अपनी तरह से राजनीति कर रहे हैं। इसी बीच भाजपा के नेताओं ने नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधाइयां दी है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा है कि भारत और अमेरिका के संबंध लोकतंत्र के सिद्धांतों पर आधारित हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इन संबंधों को अगले मुकाम तक ले जाएंगे। भाजपा के नेता राम माधव का कहना है कि अमेरिका के लोगों ने अपनी पसंद बता दी है। अब रही बाकी दुनिया की बात तो उसको इस फैसले का स्वागत करना है और नए अमेरिकी नेतृत्व को बधाई देनी है। भाजपा नेता ने यह भी कहा, “अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय रिश्ते काफी मजबूत हैं और यह लोकतंत्र परस्पर लाभ एवं वैश्विक शांति के सिद्धांतों पर टिके हैं। मुझको पूरा यकीन है कि बाइडेन और हैरिस के नेतृत्व में अमेरिका और भारत के संबंधों को पहले की तरह मजबूती मिलेगी और यह निर्बाध गति से आगे बढ़ते रहेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राजीव चंद्रशेखर ने भी कहा है कि पार्टी बाइडेन और हैरिस को उनकी शानदार जीत पर बधाई देती है। भाजपा भारत और अमेरिका के संबंधों में और मजबूती आने को लेकर आशान्वित है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल ने भी बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई दी है। सोनिया गांधी ने अपने बयान में कहा है कि मैं बाइडेन को अमेरिका के 46 में राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर कांग्रेस पार्टी की ओर से बधाई देती हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here