भाजपा अध्यक्ष ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोले “तीनों बिल किसानों के पक्ष में है, कांग्रेस का काम है राजनीति करना”

जेपी नड्डा ने बुधवार को एक बर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा किसानों से संबंधित जिन तीन विधेयकों को केंद्र सरकार संसद में लेकर आई है वह बहुत ही क्रांतिकारी हैं, इन तीनों विधेयकों का कांग्रेस द्वारा विरोध करना केवल उनके दोहरे चरित्र को उजागर करता है।

0
466

लगातार हरियाणा और पंजाब के किसान केंद्र के तीन विधेयकों पर नाराजगी जता रहे हैं और आंदोलन कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को कहा कि किसान संबंधित जिन तीन विधेयकों को केंद्र सरकार संसद में ला रही है। वह बहुत ही क्रांतिकारी हैं। जमीनी स्तर पर परिवर्तन लाने वाले हैं और किसानों की तस्वीर बदलने वाले हैं और तीनों विधेयकों का कांग्रेस का विरोध उसके दोहरे चरित्र को उजागर करता है। जेपी नड्डा ने कहा – तीनों ही विधायक किसानों को नई आजाद हवा देने का काम करेंगे !..इसके बाद किसान को आजादी होगी!.. इससे किसानों की तस्वीर बदलेगी, तकदीर बदलेगी और उनके हालात में मूलभूत परिवर्तन होगा। साथ ही उत्पाद का उचित मूल्य किसान को मिल सकेगा।

वहीं दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोकसभा में पारित कृषि संबंधित विधेयकों को केंद्र का कथित तौर पर किसान हितों पर सीधा और जानबूझकर किया गया, हमला करार दिया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा में पारित आवश्यक वस्तु अधिनियम के खिलाफ कांग्रेस पार्टी न्यायालय में चुनौती देगी। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि यह तीनों विधायक बहुत दूर दृष्टि रखते हैं। कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने में यह तीनों बिल बहुत महत्वपूर्ण और लाभकारी हैं।

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here