लगातार अपने कार्यों से अपनी राजनीति को स्वच्छ बनाने वाले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक ऐसा निर्णय लिया है जिसके बाद दिल्ली वासियों का सर फक्र से ऊंचा हो गया है पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर अब गरीबों को ₹1 में भरपेट भोजन खिलाएंगे। गौतम गंभीर ने बृहस्पतिवार को गायत्री नगर में एक आशा जन रसोई का उद्घाटन किया। यहां पर एक रुपए में भरपेट खाना दिया जाएगा और किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। गौतम गंभीर फाउंडेशन की तरफ से यह जन रसोई खोली गई है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि वे नहीं चाहते कि दिल्ली का कोई भी नागरिक भूखे पेट सोए। इसीलिए एक रुपए का खाना खिलाने के लिए आने वाले समय में जल्द ही 5 से 6 जगहों पर एक आशा जन रसोई खोली जाएगी। हम आपको बता दें इस रसोई का प्रमुख उद्देश्य गरीबों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराना है। गौतम गंभीर चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति भूखे पेट ना सोए।
Didn’t enter politics for drama or publicity but to see real CHANGE!
Delhi’s first “Jan Rasoi” will provide nutritious food at ₹1! More to come! #FoodForAll pic.twitter.com/UA7pFSSq3g
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 24, 2020
सांसद के कार्यालय की ओर से बयान में कहा गया है, ‘देश के सबसे बड़े थोक कपड़ा बाजारों में शुमार गांधी नगर में खोली जाने वाली जन रसोई पूरी तरह आधुनिक होगी, जिसमें जरूरतमंदों को एक रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा’। बयान के अनुसार इसमें एक समय में 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते केवल 50 लोगों को ही बैठने की अनुमति दी जाएगी। दोपहर के भोजन में चावल, दालें और सब्जियां दी जाएगी। हम आपको बता दें इस योजना का खर्चा गौतम गंभीर फाउंडेशन तथा सांसद के निजी संसाधनों की मदद से उठाया जाएगा और सरकार की मदद नहीं ली जाएगी।