BJP के विधायक का विवादित ब्यान, “लव जिहाद हुआ तो करेंगे कत्ले-ए-आम

0
214

भोपाल, मध्यप्रदेश | मध्यप्रदेश के भोपाल से बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लव जिहाद हुआ तो वो कत्ले आम (नरसंहार) मचा देंगे। उनके इस बयान से विवाद हो गया है। पुलिस ने सुरेंद्र नाथ सिंह के खिलाफ धारा 153A (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और आईपीसी की धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा, “अगर लव जिहाद होगा तो कत्ले-ए-आम होगा।

अगर किसी को लगता है कि आतंक फैलाने से अल कायदा या आईएसआईएस जैसे संगठन बन सकते हैं तो हम भी ऐसे संगठन बना सकते हैं।” सुरेंद्र नाथ सिंह के इस बयान पर पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ भड़काऊ बयान देने के लिए मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में आगे बढ़ने से पहले उसके बयानों की रिकॉर्डिंग इकट्ठा करेगी।

दरअसल, सुरेंद्र सिंह ने पिछले हफ्ते अपनी बेटी भारती की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उनका कहना था कि उनकी बेटी 13 अक्टूबर से लापता है। इसी बीच कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर भारती का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उसने कहा कि उसे उसकी मर्जी से शादी नहीं करने दिया जा रहा है और फिर जबलपुर कोर्ट में सुरक्षा के लिए याचिका दायर की। सुरेंद्र नाथ सिंह ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी “लव जिहाद” का शिकार हो गई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here