भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और माँ माधवी राजे सिंधिया को हुआ कोरोना, दिल्ली एम्स में भर्ती।

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को बुखार तथा गले में खराश की शिकायत थी जिसके बाद उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

0
655

कोरोना संक्रमण की चपेट में पूर्व कांग्रेसी नेता और वर्तमान भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आ चुके हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माँ माधवी राजे सिंधिया को गले में खराश तथा बुखार की शिकायत थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

और पढ़ें: 4000 करोड़ की कीमत वाले महल में रहते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया

सूत्रों के अनुसार 5 दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया उनकी मां माधवी राजे सिंधिया, उनकी पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया, बेटा महाआर्यमन सिंधिया, बेटी अनन्या सिंधिया का टेस्ट हुआ था जिसके बाद प्रियदर्शनी सिंधिया, अनन्या सिंधिया और महा आर्यमन सिंधिया की रिपोर्ट नेगेटिव आई है परंतु ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

और पढ़ें: भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा ‘कांग्रेस पहले जैसी पार्टी नहीं रही’

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। सिंधिया के परिवार का भारतीय जनता पार्टी और जनसंघ से पुराना नाता रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की दिवंगत दादी, विजय राजे सिंधिया ने अपनी राजनीति जनसंघ से की थी। उनकी दोनों बुआ यशोधरा राजे सिंधिया और वसुंधरा राजे सिंधिया भारत की जनता पार्टी की कद्दावर नेता हैं। सिंधिया के पिता ने भी अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत जनसंघ से की थी। दिसम्बर 2018 में कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी में बगावत कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here