भारतीय जनता पार्टी का किसान मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव को व्यापक और भव्य तरीके से मनाने की तैयारी कर रहा है। एक तरफ किसानों का आंदोलन और दूसरी तरफ विपक्ष की रणनीतियां इन दोनों से जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा ने एक बीच का रास्ता निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी का किसान मोर्चा पीएम मोदी के जन्मोत्सव यानी 17 सितंबर को देश के प्रत्येक जनपदों में भारत के कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक भूमिका निभाने वाले, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को फलीभूत करने वाले प्रगतिशील किसानों और देश के सीमाओं के प्रहरी, बलिदानी, समर्पित, निष्ठावान, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवार जनों को सम्मानित करेगा।
आपको बता दें कि भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी मनोज यादव ने बताया कि प्रगतिशील किसानों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवार जनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर उनके द्वारा राष्ट्रीय हित में किए गए कार्यों और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित करेगा। इसके साथ ही बीजेपी किसान मोर्चा नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने के लिए और आत्मनिर्भर किसान बनाने हेतु किसान हितेषी कार्यक्रमों- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना, प्रधानमंत्री क्रेडिट कार्ड योजना, नीम कोटेड यूरिया योजना एवं एफपीओ (FPO) का जनपद स्तर तक सूचना पहुंचाने का काम करेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को इन योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।