NRC पर BJP-AAP आमने सामने, मनोज तिवारी बोले क़ानूनी कार्यवाही करूंगा

0
242

NRC (राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर) को लेकर दिल्ली का राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गर्मा गया है। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल द्वारा दिए गए बयान के बाद मनोज तिवारी ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है। केजरीवाल ने कहा था कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू हुआ तो यहां से सबसे पहले मनोज तिवारी को जाना पड़ेगा। इस बयान के बाद अब मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है।

बता दें कि असम में NRC लागू करने के बाद मनोज तिवारी ने दिल्ली में भी NRC लागू करने की मांग उठाई थी। मनोज तिवारी के इसी बयान ने बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कहा ‘अगर दिल्ली में एनआरसी लागू हुई तो सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़नी पड़ेगी।‘ अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर पलटवार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा ‘मैं केजरीवाल के बयान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा, क्योंकि उन्होंने देश के नागरिकों को घुसपैठिया बता दिया है।उन्होंने कहा, ”मुझे कहते हुए दुख होता है कि केजरीवाल सरकार मूर्खों की फौज जैसी बातें कर रही है, जो NRC के मतलब को ही नहीं समझते।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here