बॉलीवुड की मशहूर दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला का आज जन्मदिन है। 14 फरवरी के दिन जन्मी मधुबाला बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल होती थी। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में सफलता अपने नाम कर ली थी, लेकिन जिंदगी को यह बात रास नहीं आई और वह 30 साल की उम्र में ही दुनिया छोड़ कर चली गई। एक मधुबाला के 100 दीवाने थे, जिसमें एक नाम मुंबई के राजा कहे जाने वाले बाल ठाकरे साहब का भी था। दरअसल एक किताब में बाल ठाकरे ने अपने फिल्मी जगत में काम करने के दिनों को याद करते हुए मधुबाला के लिए अपनी दीवानगी के बारे में जिक्र किया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाल ठाकरे सामने अपनी किताब में बताया था कि जब वह पहली बार मधुबाला को एक फिल्म के सेट पर देखने गए थे, तब उन्हें ऐसा लगा था कि मानो उनका आज दिन बन गया और वह लगातार मधुबाला को देखते रह गए थे। वहीं सिर्फ बाल ठाकरे नहीं, बल्कि बॉलीवुड के जंगली बॉय कहे जाने वाले शम्मी कपूर भी मधुबाला के दीवानों में एक दीवाने थे। अपनी एक किताब में शम्मी कपूर ने पूरा चैप्टर मधुबाला के नाम लिखा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह यह बात अच्छी तरीके से जानते थे कि मधुबाला किसी और व्यक्ति से प्यार करती है।
खबरों के अनुसार शायद शम्मी कपूर ने अपनी किताब में जिस व्यक्ति का जिक्र किया है। वह दिलीप कुमार थे। उन्होंने बताया था कि “मैं अपने आप को इस बात के लिए दोषी नहीं मानता हूं, क्योंकि मधुबाला से ज्यादा खूबसूरत और उन्होंने जिंदगी में कभी नहीं देखी थी, इसलिए वह हमेशा अपने फिल्म के शूटिंग पर डायलॉग्स मधुबाला को देखते ही भूल जाते थे, जिस बात के लिए बाद में लोग उनका मजाक भी उड़ाने लगे थे।” हम आपको बता दें भले ही मधुबाला के पीछे कई दीवाने थे, लेकिन मधुबाला को सिर्फ अभिनेता दिलीप कुमार पसंद थे। मधुबाला दिलीप से दिलो जान की तरह प्यार करती थी। दोनों ने एक साथ कई फिल्में भी की थी, लेकिन कभी शादी नहीं कर पाए, जिसका दुख हमेशा मधुबाला और दिलीप कुमार को था।