बिहार | कांग्रेस पार्टी का ऐलान, सोनिया गांधी तय करेंगी बिहार में महागठबंधन का चेहरा

0
226

इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों के लिए सभी राजनैतिक दलों ने अपनी कमर अभी से कसनी शुरु कर दी है। कोई भी दल एक-दूसरे को किसी भी तरह का कोई मौका नहीं देना चाहता है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की सरकार पहले ही नितीश कुमार की घोषणा मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में कर चुकी है। जबकि बात अगर महागठबंधन की करें तो अभी भी इस बात पर सहमती नहीं बन पाई है कि गठबंधन की ओर से सीएम पद का चेहरा कौन होगा।

एनडीए की ओर से नितीश कुमार ने आने वाले चुनाव के लिए लोगों के बीच अभी से अपनी पकड़ बनानी शुरु कर दी है। दूसरी तरफ महागठबंधन में कांग्रेस के नेताओं का अभी भी यही मानना है कि बिहार में महागठबंधन मजबूत स्थिति में हैं। वही दैनिक जागरण की वेबसाइट में प्रकाशित खबर के अनुसार कांग्रेस पार्टी के नेता वीरेंद्र सिंह राठौर की तरफ से बयान दिया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के सीएम का चेहरा कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी तय करेंगी।

हालांकि एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी नेता द्वारा सोनिया गांधी को जिम्मेदारी दिए जाने की बात का दावा किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के इस बयान के बाद आरजेडी ने भी साफ कर दिया है कि महागंठबंधन का चेहरा तेजस्वी यादव ही होंगे। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि बिहार में गठबंधन की सियासत किस ओर करवट ले पाती है।

Image Source: Tweeted by @INCIndia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here