बिहार विधानसभा चुनाव: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘सेना के पराक्रम पर सवाल करने वालों का खुलासा मैं कर दूंगा, तो चेहरा दिखाना मुश्किल हो जाएगा’

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, "आज कुछ राजनीतिक पार्टियों एवं कांग्रेस के नेताओं के द्वारा हमारी सेना के जवानों के पराक्रम पर सवालिया निशान लगाया जा रहा है। अगर खुलासा मैं कर दूंगा, तो चेहरा दिखाना मुश्किल हो जाएगा मेरे भाइयो।"

0
399

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी बड़े-छोटे नेता ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे है। इसी बिच देश के रक्षा मंत्री एवं एनडीए के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह ने लिए शनिवार को पटना और गोपालगंज में चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए सिंह ने जमकर विरोधियों पर निशाना साधा।

पटना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि, “आज कुछ राजनीतिक पार्टियों एवं कांग्रेस के नेताओं के द्वारा हमारी सेना के जवानों के पराक्रम पर सवालिया निशान लगाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि चीन ने 12 सौ वर्ग किमी जमीन कब्जा कर ली। खुलासा मैं कर दूंगा, तो चेहरा दिखाना मुश्किल हो जाएगा मेरे भाइयो।”

गोपालगंज के बैकुंठपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि, “मैं डंके की चोट पर कहता हूँ कि बिहार ही नहीं हिंदुस्तान का कोई भी व्यक्ति अंगुली उठाकर नहीं कह सकता है कि नीतीश कुमार के दामन पर कोई भ्रष्टाचार के आरोप लगे हो।”

सिंह से सेना को किया सलाम

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बिहटा के विष्णुपुरा मनेर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी डॉ निखिल आनंद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, “आप लोग पढ़े लिखे लोग हो। 1962 से 2013 तक का इतिहास उठाकर देख लीजिए। मैं रक्षामंत्री होने के नाते आपसे कहना चाहता हूं कि हमारी सेना के जवानों ने जो पराक्रम दिखाया है देश का मस्तक उससे गर्व से ऊंचा हो गया है। मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूँ।”

बिहार रेजिमेंट के जवानों ने दुश्मनों को चटाया धूल

अपने भाषण के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार रेजिमेंट के जवानों की सराहना करते हुए कहा कि, “हमारे बिहार रेजिमेंट के 20 जवानों ने अपनी सहादत देकर भारत माता के स्वाभिमान को बचाने का काम किया है। जिन माताओं ने ऐसे वीर जवान को अपनी कोख से पैदा किया है, उन माताओं के चरणों में शीश झुकाकर नमन करते हैं। जिन्होंने अपने बलिदान देकर भारत के स्वाभिमान की रक्षा की है। आज उनकी बदौलत दुनिया के किसी देश में यह हिम्मत नहीं है कि वह भारत की तरफ आँख उठाकर देख ले।”

Image Source: Tweeted by @rajnathsingh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here