जयपुर । परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि केंद्र सरकार की लापरवाही की वजह से कोरोना वायरस ने बहुत बड़ा रूप लिया है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार सतर्क और गंभीर होती तो कोरोना वायरस पूरे देश में नहीं फैलता। केवल थाली बजाने से कोरोना को हराना संभव नहीं है।
खाचरियावास ने कहा कि भारत सरकार की लापरवाही के कारण ही विदेशों से आने वाले लोग दिल्ली में इंटरनेशनल हवाई अड्डे से बिना स्क्रीनिंग के दिल्ली से निकलकर पूरे देश में फैल गए। उनके संपर्क में आने वाले लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हो गए। सरकार को सख्ती से विदेश से आने वाले लोगों को आइसोलेशन में दिल्ली में ही रोकना चाहिए था। आइसोलेशन के 15 दिन बाद जब उनकी पूरी तरह से रिपोर्ट नेगेटिव हो जाती तो उन्हें दिल्ली से बाहर भेजना चाहिए था।
खाचरियावास ने कहा कि भारत सरकार को तुरंत प्रभाव से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बड़ा पैकेज राज्यों को देना चाहिए जिससे गरीब, मध्यमवर्गीय, मजदूर और जरूरतमंद लोग जो पूरे देश में लॉक डाउन के दौरान उनके खाने पीने के लिए और जीवन यापन के लिए आर्थिक मदद हो सके।
खाचरियावास ने कहा कि हम राजस्थान के लोगों से वायरस को हराने के लिए 31 मार्च तक लोक डाउन के दौरान घरों में रहें। हम लोगों को कोई कमी नहीं आने देंगे। पुलिस के जवान खाने के पैकेट बांट रहे हैं। हम पुलिस से कहेंगे कि वे राशन और किराना की दुकानों को खुलवायें ताकि लोगों को जरूरत का सामान मिल सके। खाचरियावास ने लॉक डाउन के दौरान जयपुर शहर का जायजा लिया। उन्होंने चाहरदीवारी सहित पूरे शहर के कई इलाकों का जायजा लिया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए हैं।