फिल्म द डर्टी पिक्चर से शोहरत पाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन में महिला दिवस पर बात करते हुए अपनी जिंदगी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा किया है। दरअसल विद्या से जब इंटरव्यू में उनके बढ़ते वजन के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, एक समय ऐसा आ गया था, जब उन्हें अपने ही शरीर से नफरत होने लगी थी। वह खुद को बदसूरत मानती थी, लेकिन समय जैसे-जैसे बीतता गया। उन्हें अपने आप से प्यार हो गया है।” बता दे विद्या बालन अपने मोटापे के कारण हमेशा विवादों में रही है, लेकिन अब उन्होंने मुँहतोड़ जवाब देना सीख लिया है. उन्हें अब उनके फैंस इसी तरह से पसंद करते हैं।
खबरों के अनुसार विद्या बालन ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जब वह इंडस्ट्री में नई आई थी, तब उनका वजन नेशनल इशू बन गया था। लोग उन्हें ताने मारा करते थे। उनका फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था, इसलिए कोई उन्हें कुछ भी बताने से बचता था। वह शुरुआती दौर में काफी रोती थी और उन्हें अपने ही वजन से नफरत होने लगी थी। वह किसी भी तरह वजन कम करना चाहती थी, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि इसी वजन के कारण वह आज जिंदा है तब उन्होंने धीरे-धीरे अपने आप से प्यार करना शुरु कर दिया और खुद को इसी तरह से कबूल किया है।
बता दे विद्या ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें हारमोंस प्रॉब्लम है, जिस वजह से उनका वजन इतना बढ़ा हुआ है, लेकिन अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि उनकी बालों की लंबाई क्या है? उनकी हाइट क्या है? उनका कितना वजन है? वह अब अपने आप से काफी प्यार करती हैं और कोई क्या बोलता है। इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। विद्या ने अपने इंटरव्यू के अंत में कहा कि वह इन सभी छोटी-छोटी बातों से काफी ऊपर उठ चुकी हैं और अपनी लाइफ इंजॉय कर रही है।