पालघर लिंचिंग को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस ने 9 घंटे तक सड़क पर ही पड़े रहने दिए थे साधुओं के शव

महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या के बाद 9 घंटे तक उनका शव सड़क पर ही पड़ा रहा। पुलिस और प्रसाशन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहें है। उन 9 घंटो के भीतर अगर पुलिस साधुओं की सुध लेती तो शायद साधुओं को बचाया भी जा सकता था।

0
420
Bole India: Palghar Moblynching

महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के 2 साधुओं समेत 1 ड्राइवर के साथ हुई लिंचिंग की घटना को 1 महीने का समय बीतने वाला है लेकिन अभी भी इस मामले की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। साधुओं के साथ हुई इस घटना को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इसी बीच इस मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि जब दर्जनों की भीड़ ने साधुओं की हत्या की थी तो उस समय वहां मौजूद पुलिस ने शवों की सुध नहीं ली और करीब 9 घंटे तक साधुओं के शव को सड़क पर ही पड़े रहने दिया।

महाराष्ट्र पुलिस की इस लापरवाही का खुलासा न्यूज नेशन के सीनियर पत्रकार दीपक चौरसिया ने किया है। दीपक चौरसिया ने इस बात का खुलासा पालघर मामले में चश्मदीद फॉरेस्ट गार्ड के बयान के आधार पर किया है। दीपक चौरसिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात का खुलासा किया। दीपक चौरसिया ने ट्वीट कर कहा ‘पालघर संतों की क्रूर और निर्मम हत्या के बाद उनकी देह 9 घंटे तक सड़क पर लावारिस पड़ी रही। दरअसल पुलिस वाले हत्या के बाद भाग खड़े हुए थे। रात भर ड्राइवर और दो संतों की हत्या के बाद भी पुलिस ने सुध नहीं ली। #PalgharLynching के चश्मदीद फॉरेस्ट गार्ड ने ये बात @NewsNationTV से कही है।’

और पढ़ें: महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ ने की साधुओं की हत्या, सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन कर सकती है अखाड़ा परिषद

ऐसे में कहीं न कहीं ये भी कहा जा सकता है कि अगर पुलिस साधुओं के शव को उन 9 घंटो के भीतर अस्पताल ले जाती तो शायद इन साधुओं की जान भी बचाई जा सकती थी। खैर साधुओं की हत्या के बाद कई तरह के तर्क दिए गए लेकिन प्रसाशन और पुलिस की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई हैं। लोगों का मानना है कि अभी भी कई प्रश्न ऐसे हैं जिनका जवाब प्रशासन को देना बाकी है।

और पढ़ें: महाराष्ट्र में हुई 2 साधुओं की हत्या, ज़िम्मेदार कौन?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here