आज की सबसे बड़ी खबर भारत निर्वाचन आयोग(ELECTION COMMISSION) की ओर से सामने आ रही है, जहां उन्होंने केंद्र प्रशासित राज्य पुडुचेरी(PUDUCHERRY) , असम(ASAAM), बंगाल(WEST BENGAL), तमिलनाडु (TAMILNADU) और केरल (KERALA) में हो रहे चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल आयोग की ओर से अधिसूचना जारी करके साफ रूप से कहा गया कि 2 मई को होने वाले मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार का विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा ।बता दे आयोग की ओर से यह फैसला कोविड-19 के बढ़ते आंकड़ों को देखकर लिया गया है, जिसका पॉलिटिकल पार्टियों ने समर्थन करना भी शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आयोग का यह फैसला लेने का एक मुख्य कारण यह भी है कि बीते दिन मद्रास HIGHCOURT ने चुनाव आयोग को फटकार लगाते हुए कोरोना महामारी फैलाने का आरोप लगाया था। साथ ही आयोग को गैर जिम्मेदार संस्था करार दिया था। वही कोर्ट ने दावा किया था कि आयोग चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध लगाकर कोविड-19 संक्रमण को रोक सकता था। परंतु उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया था, जिस वजह से उसके ऊपर हत्या जैसे मामले भी दर्ज हो सकते हैं।
हम आपको बता दें हाईकोर्ट की फटकार के बाद आयोग की ओर से कहा गया कि उसने साल 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशंसात्मक कार्य किया था, जिस वजह से उसकी हर ओर तारीफ भी हुई। उसी तरह उसने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भी दिशा निर्देश दिए थे, तथा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की भी हिदायत दी थी। बता दे पिछले 2 महीने से पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर चुनावी रैलियां आयोजित की जा रही थी। साथ ही सबसे अधिक ध्यान बंगाल विधानसभा चुनाव ने खींचा, जिसमें 8 चरणों में मतदान प्रक्रिया पूरी की गई है।