कोरोना वायरस का कहर हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। भले ही इसका असर चीन में अब थोड़ा कम हो गया हो लेकिन भारत में हर दिन के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सख्ंया बढ़ती ही जा रही है। भारत में इस वायरस की चपेट में 70 से ज्यादा लोग आ चुके हैं। वहीं अकेले दिल्ली में भी 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। देश की राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और शीर्ष सरकारी अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए फैसले के बाद दिल्ली के सभी स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा घरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रहने की घोषणा कर दी गई है। इस आपातकालीन बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली की सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। जिन स्कूलों और कॉलेजों के एग्जाम खत्म हो गए हैं, उनको भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। एहतियातन राष्ट्रपति भवन भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से इस साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से इस खतरनाक बीमारी से सतर्क रहने और एक साथ मिलकर लड़ने की अपील की है।