सोशल मीडिया पर फूटा बिग बी का भयंकर गुस्सा, कोरोना पीड़ितों की मदद पर दी सफाई!

कोविड-19 के इस दौर में बॉलीवुड सितारे लगातार कोरोना मरीजों की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं। वह प्रतिदिन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर या फिर पैसे किसी एनजीओ को दान देकर लोगों की काफी मदद कर रहे हैं।

0
590
चित्र साभार: ट्विटर @SrBachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज सोशल मीडिया के जरिए यूजर्स के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। दरअसल कोविड-19 के इस दौर में बॉलीवुड सितारे लगातार कोरोना मरीजों की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं। वह प्रतिदिन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर या फिर पैसे किसी एनजीओ को दान देकर लोगों की काफी मदद कर रहे हैं। परंतु ऐसे कई सोशल मीडिया यूजर्स है, जो अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को कोविड-19 की मदद ना करने के लिए अमिताभ बच्चन और उनके पूरे परिवार को ट्रोल के साथ ही गंदे गंदे मैसेज भी कर रहे थे, जिसके बाद अब बिग बी ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्रोलर्स को फटकार लगा दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बिग बी ने अपने बयान में बताया कि उन्हें बिलकुल अच्छा नहीं लगता कि अपने देश की भलाई के लिए किए गए कामों का बखान वह सोशल मीडिया के जरिए करें। परंतु उनके परिवार और उन्हें प्रतिदिन धमकी भरे संदेश और गंदी गंदी बातें कहीं जा रही थी, जिसके बाद अब वह अपनी चुप्पी तोड़ कर बताना चाहते हैं कि उन्होंने कब क्या क्या जनता के लिए किया था। बता दे उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि ऐसा करने के लिए उन्हें यूजर्स ने मजबूर कर दिया है।

हम आपको बता दें बिग बी ने सबसे पहले बताया कि उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली में कोविड-19 सेंटर बनाने के लिए दो करोड़ रुपए का अनुदान दिया था, जबकि पिछले साल उन्होंने किसानों को आत्महत्या ना करना पड़े। इसके लिए पंद्रह सौ किसानों का ऋण अपने पर्सनल अकाउंट के पैसों से माफ किया था। उन्होंने आगे बताया कि कोरोना के शुरुआती दिनों में उनके द्वारा 400000 से अधिक दिहाड़ी मजदूरों को तकरीबन 1 महीने तक भोजन उपलब्ध कराया गया। साथ ही कोरोना योद्धाओं और अस्पतालों में पीपीई किट, मास्क और सैनेटाइजर बांटे गए थे। बिग बी ने बताया कि जब पिछले साल देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगा था तो उन्होंने प्रवासी मजदूरों को इंडिगो फ्लाइट के जरिए अपने अपने घर भेजा था जिसमें बिहार उत्तर प्रदेश जम्मू कश्मीर एवं मध्य प्रदेश के दिहाड़ी मजदूर शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here