बिग बी ने कोरोना कॉलर ट्यून के चलते मांगी फैन से माफी, जानिए क्या है पूरा मामला

अभिनेता अमिताभ बच्चन हमेशा अपने फैंसो द्वारा पूछे गए सवालो का भी जवाब देते हैं, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में बने रहते हैं। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने फैंस के सवालों का जवाब दे रहे हैं।

0
335

बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए आए दिन अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। साथ ही अमिताभ हमेशा अपने फैंसो द्वारा पूछे गए सवालो का भी जवाब देते हैं। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने फैंस के सवालों का जवाब दे रहे हैं। गौरतलब है कि बिग बी से उनके एक फैन ने यह पूछ लिया कि कोरोना कॉलर ट्यून कब बंद होगा क्योंकि वो इससे काफी परेशान हो गया है। इसी के जवाब में बिग बी ने कुछ ऐसा कहा जिसकी वजह से सभी हैरान हो गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिग बी ने फैन के कोरोना कॉलर ट्यून वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा, ” मुझे माफ कर दीजिए लेकिन वह कॉलर ट्यून का फैसला मेरा नहीं है। इसलिए मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता। मुझे सरकार की ओर से यह करने के लिए कहा गया था। जो मैंने कर दिया और उन्होंने इसे एक कॉलर ट्यून बना दिया है। देश में सतर्कता फैलाने के लिए। अब मैं इसमें क्या कर सकता हूं। मैंने देश और समाज के लिए जो भी किया वह निशुल्क किया है। यदि आपको कष्ट हो रहा हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं, लेकिन ये विषय मेरे हाथों में नहीं है।”

हम आपको बता दें देशभर में चाहे वह मेट्रो स्टेशन हो या रेलवे स्टेशन या फिर कोई बस स्टेशन अमिताभ बच्चन द्वारा बनाए गए ऑडियो और वीडियो को हर जगह कोरोना संक्रमण में सतर्कता बरतने के लिए चलाया जाता है, लेकिन कुछ लोगों को इससे परेशानी हो रही है। इसलिए वह बार-बार बिग बी से इसे बंद करने का अनुरोध कर रहे, लेकिन अब अमिताभ बच्चन ने भी अपनी बात सामने रख दी है। वही पिछले कुछ दिनों से बिग बी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियों में रह रहे हैं। दरअसल बिग बी ने एक युवती से कविता को लेकर माफी मांगी थी, क्योंकि उन्होंने गलती से किसी और की कविता बिना जाने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here