उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में जीतने के लिए सारी कोशिश कर रही है। केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा एक बड़ा पैनल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने के लिए भेज दिया गया है। सोशल मीडिया संवाद में सीएम योगी ने कहा कि इस साल नवंबर महीने में आगरा-कानपुर मेट्रो का काम खत्म हो जाएगा और इसी महीने में यहां मेट्रो दौड़ने लगेगी। उन्होंने यह भी कहा कि लखनऊ से गाजीपुर तक के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम भी पूरा हो चुका है। इसका उद्घाटन भी जल्द ही किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने वार्तालाप में बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम भी बहुत तेजी से चल रहा है और दिसंबर 2021 तक इसका भी लोकार्पण किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि आगरा और कानुपर दोनों शहरों में मेट्रो के दो कॉरिडोर बनाये गए हैं। आगरा में सिंकदरा से ताज ईस्ट गेट 14 किलोमीटर और आगरा गेट से कालिंदी विहार गेट की दूरी 15.40 किलोमीटर हैं। इसका फायदा शहर की लगभग 20 लाख आबादी को मिलेगा। वहीं कानपुर मेट्रो में भी दो कॉरिडोर है एक आईआईटी कानपुर से नौबस्ता तक और दूसरा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से बर्रा-8 तक बनेगा। योगी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिस तरह रामजन्मभूमि के मुद्दे का समाधान हुआ है उस तरह से कृष्ण जन्मभूमि के मसले का भी समाधान होगा।