समस्तीपुर | बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आयी है। समस्तीपुर में बहने वाली बागमती नदी में करीब 8 लोग बिजली के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर झुलस गए हैं। इसमें से 6 लोग काफी बुरी तरह से झुलस गए हैं। खबर के मुताबिक बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर इलाके के नामापुर के करीब कुछ लोग बाँध पर सोने के लिए जा रहे थे।
इस दौरान बीच में ही ये लोग बिजली के तार की चपेट में आ गए। इससे 6 लोग करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए, वहीं, दो लोगों के लापता होने की बात भी सामने आ रही है। सभी घायलों को आनन-फानन में कल्याणपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं नाजुक हालत वाले घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
दूसरी तरफ जो लोग लापता हुए हैं उनकी भी तलाश जारी है। इस वक्त बागमती नदी में पानी का स्तर काफी ज्यादा हो गया है। जिसके कारण पीड़ितों के घर में बाढ़ का पानी घुस गया है। इसलिए एक नाव पर 10 से 11 लोग नामापुर गांव से सवार होकर बांध पर सोने के लिए आ रहे थे। रात के अंधेरे में नाविक को 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार दिखाई नहीं दिया। जिसके कारण इसकी चपेट में आने से सभी नाव सवार झुलस गए और कुछ पानी में भी गिर गए।