10 दिसंबर को होगा नई संसद का भूमिपूजन, लोकसभा स्पीकर को भेजा गया निमंत्रण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को दिल्ली में नई संसद का भूमि पूजन करेंगे।जिसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिड़ला को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है। लोकसभा अध्यक्ष ने कुछ समय पहले ही इस नई बिल्डिंग का जायजा लिया था।

0
389

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को दिल्ली में नई संसद भवन का भूमिपूजन करेंगे।जिसकी जानकारी लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिरला के द्वारा दी गई है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि 2022 में भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे और इस खास मौके पर हम इस नए संसद भवन में दोनों सदनों का सेशन शुरू करेंगे।उनका कहना है कि इस नई संसद भवन में लोकसभा के सांसदों के लिए 888 तथा राज्यसभा के सांसदों के लिए 326 सीटें होंगी। पार्लियामेंट के हॉल में लगभग 1224 लोग एक साथ बैठ सकेंगे।

विपक्ष ने बताया फिजूलखर्ची

इस नई संसद भवन को लेकर भी राजनीति तेज हो चुकी है कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है,”ऐसे समय में जब कोरोना संक्रमण भारत पर प्रभावी है तब यह फिजूलखर्ची सही नहीं!” उनका कहना है कि सरकार को इस समय नई बिल्डिंग बनाने की बजाय की रोकथाम पर ध्यान देना चाहिए।

नए संसद भवन की कुछ प्रमुख विशेषताएं

  • नई इमारत में भारत की लोकतांत्रिक विरासत के रूप में एक भव्य संविधान हॉल, संसद के सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान को भी तैयार किया गया है।
  • नया संसद भवन त्रिकोणीय होगा।
  • संसद की नई इमारत में सदन के अंदर सीटों की संख्या को इसलिए बढ़ाया जा रहा है ताकि यदि भविष्य में राज्य सभा तथा लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़े तो किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो!
  • नए संसद सदन में दो सीट वाली बेचें होंगी, जिसमें सासंद आराम से अकेले बैठ सकेंगे। वहीं, संयुक्त सत्र के दौरान इन्हीं दो सीटों वाली बेंच पर तीन सांसद बैठ सकेंगे।
  • कुल 1350 सांसदों के बैठने की व्यवस्था होगी। 

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने कहा कि नई इमारत का स्‍वरूप मौजूदा संसद के समान होगा। उन्होंने कहा कि नई इमारत में एक तहखाना, भूतल, पहली और दूसरी मंजिलें होंगी और इसकी ऊंचाई भी पुरानी इमारत जैसी ही होगी, ताकि दोनों समरूपता में हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here