बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) ने अपनी फिल्मों में जब भी पुलिस और सेना की वर्दी पहनी है तब तब उनके फैंस को उनका यह किरदार बहुत ज्यादा पसंद आया है। डिजनी हॉटस्टार पर एक बार फिर सुपर स्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस बार इंडियन एयर फोर्स की वर्दी पहनी है। आपको बता दें भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में अजय देवगन (Ajay Devgan) स्क्वैड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका में हैं। कोरोना संक्रमण के कारण भुज को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया था। इससे पहले भी बहुत सारी ऐसी फिल्में है जिसमें अजय देवगन ने या तो सेना या फिर पुलिस की वर्दी पहनी थी और खूब धमाल मचाया था। उन्होंने जब भी स्क्रीन पर वर्दी पहनी है तब तब उनके फैंस बहुत ज्यादा खुश हुए हैं। आइए आपको बताते हैं कि अजय देवगन की वे कौन सी फिल्में है जिनमें उन्होंने सेना और पुलिस की वर्दी पहनी है?
सिंघम
एक ईमानदार पुलिस अफसर के रूप में अजय देवगन (Ajay Devgan) ने सिंघम फिल्म में अपना किरदार निभाया था। यह किरदार बहुत ज्यादा लाजवाब था और लोगों ने इसकी बहुत सराहना की थी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) ने कर्मठ पुलिस ऑफिसर बाजीराव सिंघम का रोल प्ले किया था।इस फिल्म के बहुत सारे ऐसे डायलॉग और सीन है जो लोगों को आज भी याद रखे हुए हैं। जैसे- आता माझी सटक ली….. 2011 में आई इस फिल्म को जबरदस्त सफलता हासिल हुई थी।
गंगाजल
प्रकाश झा के निर्देशन में बनी फिल्म गंगाजल भी बड़े पर्दे पर सुपर हिट रही थी। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित थी। साल 2003 में फिल्म रिलीज हुई थी लेकिन राजनीतिक विवादों के चलते इस फिल्म पर कई गंभीर आरोप लगे थे। लालू यादव के साले साधु यादव के समर्थकों ने इस फिल्म को लेकर प्रदर्शन भी किया था। इस फिल्म का प्रमुख विलन साधु यादव था, फिल्म पर आरोप लगा कि फिल्म का किरदार साधु यादव वास्तविक साधु यादव से प्रेरित होकर इस फिल्म का हिस्सा बनाया गया है।
दीवाने
दीवाने फिल्म साल 2000 में आई थी और यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी। इसमें अजय देवगन का डबल रोल था। एक किरदार में अजय देवगन (Ajay Devgan) पुलिस अफसर विशाल का रोल प्ले कर रहे थे… इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर ने भी प्रमुख भूमिका निभाई थी। अनीस बज्मी की लिखी कहानी अच्छी थी मगर हैरी बावेजा के निर्देशन में बनी फिल्म को दर्शकों ने हाथोंहाथ नहीं लिया। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने बहुत अच्छा व्यापार नहीं किया था।
एलओसी कारगिल
एलओसी कारगिल फिल्म 1999 में पाकिस्तान के साथ हुई कारगिल जंग पर आधारित थी। इस फिल्म का निर्देशन जेपी दत्ता के द्वारा किया गया था। इस मूवी में अजय देवगन (Ajay Devgan) ने कैप्टन मनोज पांडे का किरदार निभाया था। आपको बता दें कैप्टन मनोज पांडे ने कारगिल की जंग में अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन करते हुए बटालिक सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठियों से लोहा लिया था और महज 24 साल की अल्पायु में भारत की एकता और अखंडता के लिए शहीद हो गए। हकीकत में एलओसी कारगिल तत्कालीन जंग में शहीद कई जवानों की सामूहिक कहानी है। मनोज के किरदार में अजय ने बेहतरीन काम किया था। इस फिल्म का एक गाना बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। जिसके बोल हैं- एक साथी और भी था…