कोरोना काल के बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को दिया तोहफा, 8873 करोड़ की पहली किस्त हुई जारी

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि वर्ष 2021-22 के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के केंद्रीय हिस्से की पहली किस्त 8873.6 करोड़ रुपये में जारी की गई है। मंत्रालय की ओर से जारी की गई इस किस्त का 50% हिस्सा राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के दौर में खर्च कर सकेंगी।

0
396
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

कोरोना संक्रमण के इस भीषण दौर में लगातार केंद्र सरकार के द्वारा राज्य सरकारों को निर्देश और उपयुक्त सहायता मुहैया कराई जा रही है। हालाकि जिस प्रकार देश में संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि सरकार के द्वारा दी जाने वाली सहायता काफी है। देश इस समय जिस समस्या से सामना कर रहा है उस समस्या को समाप्त करने के लिए प्रत्येक राज्य सरकार को केंद्र सरकार के साथ मिलकर कार्य करना होगा। केंद्र के द्वारा वेंटीलेटर, श्रमिकों तथा संक्रमण को रोकने के लिए पहले भी कई बार फंड रिलीज किया गया है। अब सूचना आई है कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि वर्ष 2021-22 के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के केंद्रीय हिस्से की पहली किस्त 8873.6 करोड़ रुपये में जारी की गई है।

यह भी कहा जा रहा है कि गृह मंत्रालय की सिफारिश पर 8873.6 करोड़ रुपये की राशि राज्यों को जारी की गई है। आपको बता दें कि सामान्य रूप से, एसडीआरएफ की पहली किस्त वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार जून के महीने में जारी की जाती है। मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “एसडीआरएफ के लिए पैसे ये पैसे सामन्य प्रक्रिया में ढील देते हुए जारी किए गए हैं, बल्कि यह राशि पिछले वित्तीय वर्ष में राज्यों को प्रदान की गई राशि के उपयोग के प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा किए बिना भी जारी की गई है।” इस फंड के उपयोग से राज्य सरकारों को अस्पतालों, वेंटिलेटर, एयर प्यूरिफायर में ऑक्सीजन उत्पादन और भंडारण संयंत्रों की लागत को पूरा करने , एम्बुलेंस सेवाओं को मजबूत करना, कोरोना अस्पताल, कोविड केयर सेंटर बनाने जैसे कार्य करने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here