भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बिहार वासियों को एक खत लिखा है। जिसमें उन्होंने दोबारा बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनाने की अपील की है। हम आपको बता दें इस पत्र के माध्यम से नरेंद्र मोदी ने बिहार को विकास के पथ पर ले जाने के लिए, बिहार की जनता से निवेदन किया है कि वह दोबारा प्रदेश में एनडीए की सरकार बनवाएं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार द्वारा बिहार में किए गए विकास की योजनाओं के बारे में भी बताया। आइए जानते हैं इस पत्र की कुछ प्रमुख बातें:
प्रधानमंत्री ने इस पत्र के माध्यम से कहा कि बिहार का यह विधानसभा चुनाव पूरी तरह से विकास पर केंद्रित रहा है! प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले वर्षों में जो कार्य किए उसका हमने न केवल रिपोर्ट कार्ड पेश किया, अपितु जनता जनार्दन के सामने भविष्य का विजन भी रखा ! लोगों को भरोसा है कि बिहार का विकास एनडीए सरकार ही कर सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए लिखा, हर गरीब को पक्का मकान देना हो, घर-घर शौचालय बना ना हो, घरों में नल से जल देना या बिजली पहुंचाने हो, गैस कनेक्शन देना हो, हर गरीब को बैंक से जोड़ना हो, यह सब बिहार वासियों की वोट के कारण ही संभव हो पाया है।
बिहार के भाइयों और बहनों के नाम मेरा पत्र… pic.twitter.com/QZ2qOlF8XD
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2020
बिहार की बहनों बेटियों की अपेक्षाएं और आकांक्षाएं अब निरंतर बढ़ रही हैं। उनको शौचालय की सुविधा मिली तो उनमें सुरक्षा का एहसास आ गया। उनके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना का घर मिला तो उनकी चिंता कम हुई। जनधन खाता खुला मुद्रा योजना से बैंक लोन मिला तो नया आत्मविश्वास आ गया।
प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा, “जल शक्ति को लेकर केंद्र सरकार के प्रयास भी आज बिहार के लोगों को इंडिया की तरफ आकर्षित कर रहे हैं। एनडीए हर घर जल के सपने को पूरा करने के लिए कृत संकल्प है। इससे करोड़ों लोगों विशेषकर महिलाओं के जीवन स्तर में बहुत बड़ा सुधार आएगा।”
प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में लिखा, “अव्यवस्था और अराजकता के वातावरण में नव निर्माण असंभव होता है। वर्ष 2005 के बाद से बिहार में भी माहौल बदला और नव निर्माण की प्रक्रिया भी आरंभ हुई बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून का राज यह सामाजिक और आर्थिक संपन्नता के अनिवार्य अंग हैं बिहार को दोनों एनडीए ही दे सकता है।”
Image Source: Tweeted by @BJP4India