सोशल डिस्टैन्सिंग बरक़रार रखते हुए रहें अपनों के करीब, यूज़ करें ये वीडियो कालिंग एप्प्स

0
383

आजकल लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में बंद लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को काफी मिस करते हैं। अब ऐसे में न तो कोई कहीं जा सकता है न ही किसी अपने को अपने पास बुला सकता है। हालांकि बहुत से लोग मैसेज से बात कर अपना मन बहलाने की कोशिश करते हैं फिर भी दिल की तसल्ली के लिए इतना काफी नहीं होता। तो अगर ऐसे में आपको भी अपनों की याद सता रही है तो दिल छोटा करने की जरूरत नहीं, आज हम आपको अपने करीबी लोगों से मिलने का तरीका (Video Calling) बताने जा रहे हैं।

जी हां, भले ही लॉकडाउन है और आप घर से बाहर नहीं जा सकते फिर भी आप अपने नज़दीकी लोगों को देख सकेंगे और उनसे बात कर सकेंगे। दरअसल आजकल काफी ऐसी एप्प्स हैं जिससे आप बहुत ही आसानी से फेस कॉलिंग कर सकते हैं या फिर यूं कह लीजिए की आप वीडिया कॉलिंग (Video Calling) कर सकते हैं। इसमें कुछ एक आद एप्प्स के बारे में तो आप भी सुन चुके होंगे लेकिन आज हम आपको लगभग हर उस एप्प की जानकारी देंगे जिससे आप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। तो आइए देखें आखिर कौन सी हैं वो एप्प्स जिससे आप लॉकडाउन में अपनों से मिल सकते हैं।

जानें कौन सी हैं वो एप्प-

ज़ूम वीडियो कॉलिंग एप्प (Zoom Video Calling App)

इसमें आजकल सबसे फेमस है ज़ूम वीडियो कॉलिंग एप्प (ZOOM VIDEO CALLING APP). इसे न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। बच्चों से लेकर बड़ों तक इसे हर कोई इस्तेमाल कर सकता है। आजकल इसे वर्क-फ्रोम-होम कर रहे लोग भी काफी यूज़ करते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि इसे इस्तेमाल करने से पहले आप थोड़ी सावधानी बरतें। हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ज़ूम वीडियो कॉलिंग एप्प आपके पर्सनल इंफॉर्मेशन को अपने डाटा में सेव कर उसे लीक कर सकता है। लॉकडाउन में काफी लोगों के इसे पसंद किए जाने के बाद हाल ही में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी कर लोगों को सतर्क किया था। गृह मंत्रालय के मुताबिक, इसका इस्तेमाल करना ठीक नहीं क्योंकि पर्सनल तौर पर ये एक खतरा साबित हो सकता है। गाइडलाइंस में ये भी कहा गया कि जो इसे इस्तेमाल करते हैं या करना चाहते हैं वो अपनी पर्सनल इंफो को बदलकर रजिस्टर करें, ताकि उनकी कोई भी डिटेल लीक होने के आसार खत्म हो जाएं। ज़ूम वीडियो कॉलिंग एप्प के फेमस होने के बाद से पर्सनल डाटा लीक होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इसके अलावा भी कई एप्प्स काफी यूज़फुल और फ्री हैं।

व्हाट्स एप्प (Whatsapp)

अपने पर्सनल यूज़ के लिए इस एप्प का खबू इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि प्रोफेशनल फ्रंट पर इसे थोड़ा अवाइड किया जाता है। व्हाट्स एप्प वीडियो कॉलिंग (Video Calling) भी पूरी ही दुनिया में काफी फेमस है। बच्चा-बच्चा इसे बखूबी इस्तेमाल करना जानता है। सोशल डिंस्टेंसिंग बरकरार रखते हुआ आप इस एप्प पर एक साथ 4 लोगों से बात कर सकते हैं। ये फीचर आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर काम करता है। वीडियो कॉलिंग के साथ ही आप इस एप्प से ऑडियो कॉलिंग, टेक्स्ट मैसेज और डाटा ट्रांसफर जैसे काम भी कर सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि इससे आपको अपने पर्सनल डाटा के लीक होने का डर नहीं रहता। फेसबुक कंपनी की ये एप्प बिलकुल सेफ और सिक्योर हैं।

फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger)

फेसबुक कंपनी की ही दूसरी एप्प है फेसबुक मैसेंजर। ये एप्प सीधे फेसबुक से कनेक्टेड होती है। न सिर्फ वीडियो कॉलिंग (Video Calling) बल्कि ये चैटिंग फीचर के साथ भी आता है। ये एप्प बिलकुल फ्री ऑफ कौस्ट है। इस एप्प में किसी का फोन नंबर ऐड करने की जरूरत नहीं होती। आपकी फेसबुक प्रोफाइल में जो भी शामिल रहता है उनसे आप कभी भी कहीं भी वीडियो, ऑडियो या फिर मैसेज से बात कर सकते हैं। एक खास बात ये भी है कि इससे आप एक बार में 8 लोगों से बात कर सकते हैं। फेसबुक ने इस एप्प को एंड्रॉयड और आईओएस के अलावा इसे वेब पर इस्तेमाल करने के लिए भी बनाया हुआ है।

आईएमओ (IMO)

इसमें भी कुछ-कुछ व्हाट्स एप्प और मैसेंजर जैसे फीचर शामिल हैं। इस एप्प से आप वीडियो कॉलिंग (Video Calling), ऑडियो कॉल और मैसेज से बात कर सकते हैं। इस एप्प की एक बहुत ही खास बात है जो इसे बाकी एप्प्स से अलग करता है और वो ये कि इस एप्प से आप कैसी भी इंटरनेट स्पीड से वीडियो कॉल कर सकते हैं। यानी चाहे आपके फोन के इंटरनेट की स्पीड 2G हो 3G हो या फिर 4G किसी भी स्थिति में ये एप्प कॉलिंग का आनंद देता है। आप अपने देश के दोस्तों से बात करना चाहें या फिर किसी दूसरे देश में बैठे दोस्त से ये एप्प सभी तरीकों से काम करता है। ये भी एंड्रॉयड और आईओएस मिलता है। इसे आप दोनों पर फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

गुगल डुओ (Google Duo)

गुगल डुओ को वीडियो कॉलिंग की कैटेगरी में सबसे अच्छी एप्प का दर्जा दिया गया है। गुगल की ये एप्प भी 2G और 3G जैसी इंटरनेट सर्विस में अच्छी क्वॉलिटी देती हैं। हालांकि इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इस पर अपने नंबर को वेरीफाई करना होता है। इस एप्प से आप बहुत सुपर फास्ट कॉलिंग का आनंद उठा सकते हैं। ये वीडियो कॉलिंग (Video Calling) एप्प एंड्रॉयड और आईओएस के अलावा वेब ब्राउजर पर उपलब्ध भी है। इससे आप एक बार में 12 लोगों से जुड़ सकते हैं। इस एप्प को अब तक सबसे ज्यादा सिक्योर माना गया है।

स्काइप (Skype)

वीडियो कॉलिंग (Video Calling) एप्प हो और इस एप्प का नाम न आए ऐसा होना मुश्किल है। स्काइप भी सबसे अच्छी वीडियो कॉलिंग करने वाली एप्प्स में शुमार है। इसे काफी सालों से लगभग हर देश में पसंद किया गया है। इस एप्प से भी आप वीडियो कॉलिंग के साथ ही ऑडियो और चैटिंग जैसे लुत्फ उठा सकते हैं। ये फोन और वेब दोनों पर चलता है। साथ ही इसका एक खास फीचर ये भी है कि स्काइप कंपनी हर देश में लोगों को अपने पर्सनल सिम भी देता है। यानी आप एक तय राशि देकर एक विशुअल सिम ले सकते हैं जिससे आप स्काइप कॉल कर सकते हैं। हालांकि इसके अलावा भी आप बिना सिम के कॉल का मज़ा ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here