Pollution में भी clean air का उठाएं लुत्फ, ऐसे होगा आपके आसपास के Bacteria का खातमा

कई सालों से हो रही Pollution की समस्या की वजह से लगभग सभी परेशान हैं। किसी को सांस लेने में दिक्कत है तो किसी कोे दूसरी कई परेशानियों से गुज़रना पड़ रहा है। Pollution के अलावा भी environment में बहुत से ऐसे Bacteria हैं जो बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए बेहद खतरनाक हैं।

0
385

काफी सालों से हमारे आसपास मौजूद Pollution से तो सभी वाकिफ हैं। इसके कम होने की बजाय आए दिन ये और ज्यादा फैलता जा रहा है। बच्चे, बूढ़े और जवान सभी इसका शिकार हो रहे हैं। गाड़ियों और बिल्डिंगों की संख्या बढ़ना इसका सबसे बड़ा कारण है। डेवलपमेंट के नाम पर कट रहे पेड़ों की वजह से आज ना सिर्फ घर के बाहर बल्कि की घरों के अंदर भी Pollution आ पहुंचा है। यानी अब घरों में रहना भी ज्यादा सेफ नहीं कहा जा सकता।

जहां पहले के समय में घरों के आसपास घने पेड़ हुआ करते थे वहीं अब हर घर में भी 1 पेड़ नहीं है। अब सवाल ये उठता है कि ऐसे में खुद को और अपने परिवार को कैसे बचाया जाए? हम पहले का समय तो वापस नहीं ला सकते लेकिन दूसरे ऐसे कई तरीके हैं जिससे खुद का बचाव किया जा सकता है। जैसा कि सभी जानते हैं कि साइंस तरक्की कर चुका है तो उसी साइंस की बदौलत अब हम अपने आसपास का Pollution कम कर चैन की सांस ले सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी तकनीक हो सकती है। तो हम आपको बता दें कि वो चीज़ है Air Purifier. इसके इस्तेमाल से आप अपने आसपास की air क्वालिटी को इंप्रूव कर सकते हैं।

बाज़ार में नए होने की वजह आपने शायद इसके बारे में ना सुना हो या फिर थोड़ा बहुत ही सुना हो। आज हम आपको इसी पर मदद करेंगे। आपको बताएंगे कौन से हैं बेस्ट Air Purifier और कितनी हैं उनकी कीमत ताकि आप भी ले सकें चैन की सांस।

कौन सा खरीदें –

Philips 2000 Series Aerasense Ac2887/20 56-watt Air Purifier –

आपको इस Air Purifier में 3 Smart Pre-settings मिलती हैं – General, Allergen and Bacteria और Virus Mode. इन तीनों में से आप अपने हिसाब से कोई भी चूज़ कर सकते हैं। Philips का ये Air Purifier 441 Sq. Ft तक के बेडरूम या लिविंग रूम को कवर करता है। इसका Sound Level : 20.5-51db है जो साउंड के हिसाब से काफी कम है यानी ये लगभग साउंड लेस है। Philips के इस Air Purifier में Vitashield Ips With Its Aerodynamic Design और Nano Project Filter मिलते हैं जो Clean Air Delivery Rate को Boost करते हैं। इसका Clean Air Delivery Rate 333 M3/hr है, ये 99.9% Bacteria And Virus को मारने में सक्षम है। इसमें HEPA फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है। ये Air Purifier देता है आपको 100 Percent Ozone Free और साथ ही ये 60 Watts Consume करता है। इसकी कीमत 16,999 रुपए से शुरू होती है।

Honeywell HAC25M1201W 53-Watt Room Air Purifier

Honeywell के इस Air Purifier में आपको 3d Air Flow Technology दी जाती है जो कमरे में मौजूद हवा को फ्रेश कर देती है। Honeywell के इस Air Purifier का Three Stage Advanced Filtration System 99% Pollutants को Air से रिमूव कर रूम को ब्रीदेबल बनाने में मदद करता है। इसमें Combined Filter With High-efficiency Hepa And Activated Carbon Filter दिए हुए हैं। ये Microscopic Pollutant और Allergens Above 0.3 Microns Including Pm2.5 और Pollens को रिमूव करने के साथ ही Formaldehyde, Toxic Gases, Voc S & Odour को भी हटाता है। इसकी खास बात ये है कि ये Completely ‘ozone Free’ Air Purifier है। इसे आप मात्र 7,200 रुपए में खरीद सकते हैं।

Mi Air Purifier 2S (White)

इस Air Purifier का Oled Display Laser Particle Sensor में मिलता है। ये Air Purifier आपको 360 Degree Air Intake With 3-layer Filtration देता है। इसकी खास बात ये है कि ये 10 मिनट में ही आपके आसपास की Air को प्यूरिफाई कर देता है। Mi Air Purifier 2s Display में Automatic Brightness Adjustment आता है जो Brightness According To Ambient Light में Automatically Adjust हो जाता है। इसमें आपको 3-layer Filtration For Maximum Purification दिया गया है जो –

Outer Layer – ये Layer रूम में मौजूद Large Airborne Particles जैसे कि Dust और Hair को रिमूव करती है।
Middle Layer – ये Layer Japan की H11-grade Filtration Technology Toray पर काम करती है, जो Micron-sized Particles और Catches Harmful Bacteria को रिमूव करती है।
Inner Layer – Inner Layer High Quality Activated Carbon से लैस है, जो सभी तरह के Harmful Substances और Odours को रिमूव करती है।

इस Air Purifier में Smart Control With The Mi Home App का फ़ीचर भी दिया गया है जो आपके Mi Air Purifier 2s के सभी functions को कण्ट्रोल कर सकता है। इस App से आप रूम की Air Quality, Temperature, Humidity, Fan Strength को Adjust करने के साथ ही चेक भी कर सकते हैं और साथ ही Timer Power को सेट कर सकते है। ये आप 10,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

Philips 3000 Series Ac3256/20 60-watt Aerasense Air Purifier

इसमें आपको Extra Thick Nanoprotect Hepa And Ac Filter दिया गया है, दोस्तों इस फ़िल्टर को Superior Purification Efficiency और Lifetime Against Airborne Particles के साथ Desgin किया गया है। इसमें Cadr यानी Clean Air Delivery Rate 393 M3/hr है।

Philips के इस Air Purifier की Numerical Pm2.5 Indicator आपको 4-step Color Ring के साथ मिलता है, जो Real Time Indoor Air Quality को शो करता है। ये Air Purifier aham, Ecarf और Airmid द्वारा Certified और Tested है। इसकी खास बात ये है कि इसमें आपको Sleep Mode फ़ीचर मिलता है जो फैन स्पीड को Turn Down कर इसके Noise Level को Silent Mode पर कर देता है जिससे आप एक अच्छी नींद ले सकें। Philips 3000 Series का ये Air Purifier आपके 818 Sq. Ft. / 76 Sq. Mtrs के बड़े Bedroom और Living Room को कवर कर सकता है। इसे आप 24,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

Philips 1000 Series Ac1215/20 Air Purifier

इसमें आपको High-efficiency Particulate Arrestance यानी (Hepa) Filter मिलते हैं, और साथ ही Clean Air Delivery Rate यानी (Cadr): 270 M3/hr मिलता है। ये Especially Bedrooms के लिये तैयार किया गया है। इसमें Auto-purification Mode दिया गया है, जो Smart Air Sensor Pm2.5 Levels को डिटेक्ट करने के साथ ही ये Air Purifier की Speed को बूस्ट करता है। इस Air Purifier में आपको 4-color Air Quality Indicator मिलेगा जो Real-time Feedback देता है। इसी के साथ ही Child Lock Feature और Touch Panel Ui With 2-color Panel Display भी आपको ये प्रोवाइड करता है। ये आपको 11,995 रुपए की कीमत में मिलेगा।

Air Purifier खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान –

  • Room size : Air Purifier हमेशा रूम के साइज़ के हिसाब से खरीदा जाता है। रूम बड़ा हो तो ज्यादा पावर और छोटा हो तो कम पावर का Air Purifier सही रहता है।
  • Filter : Air Purifier में हमेशा 2 तरह के फिल्टर मिलते हैं जिनका नाम COMPOSITE और HEPA है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि आप HEPA फिल्टर चूज़ करें। क्योंकि HEPA मैकेनिकल प्लूटन एयर को फ़िल्टर करता है जो काफी सेफ और बेहतर तरीका है।
  • Filter Change Alert : जो भी Air Purifier आप खरीदें ध्यान रहे कि उसमें ये आप्शन ज़रूर हो। जिससे आपको फिल्टर चेज़ करने का पता चल जाए आप टाइम टू टाइम उसे चेंज कर सकें।
  • LED indicator : आप जब भी Air Purifier खरीदें तो वो खरीदें जिसमें LED इंडिकेटर लाइट लगी हो।
  • कभी भी Air Purifier को फुल स्पीड में न चलाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here