पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े किए हैं। धनगड़ ने ममता बनर्जी से चक्रवात प्रभावित इलाकों में जल्द से जल्द राहत पहुंचाने की अपील की है। राज्यपाल धनगड़ ने अपने ट्वीट में लिखा, “बिजली पानी और अन्य जरूरी सेवाओं को तत्काल सामान्य किया जाना चाहिए ममता बनर्जी ! यह समय मीडिया में दावे करने का नहीं है अब जमीनी स्तर पर राहत पहुंचाने की आवश्यकता है।”
There must be end to blame game and finding scapegoats.
Attention also be focused on rural areas where the situation continues to be frightening. These areas cannot be neglected.
Urge @MamataOfficial to update me on the situation as expected under constitution. (3/3)
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) May 27, 2020
अपने ट्वीट में राज्यपाल धनगड़ ने आगे लिखा, “अगर राजनीति के स्थान पर सही समय पर सही तैयारी की गई होती तो आज स्थिति इतनी भयावह नहीं होती। वरिष्ठ मंत्रियों की तू-तू मैं-मैं और विधायक की सार्वजनिक पिटाई इस स्थिति को दर्शाती है। राज्यपाल धनगढ़ अपने ट्वीट में ग्रामीण इलाकों के प्रति चिंता से भरे हुए दिखाई दिए। राज्यपाल ने लिखा, “दोष मढ़ने के खेल को खत्म करना होगा। हमें उन ग्रामीण क्षेत्रों की ओर ध्यान देना होगा। जहां पर हालात भयावह बने हुए हैं। उन क्षेत्रों की उपेक्षा नहीं की जा सकती। ”
इससे पहले भी राज्यपाल धनगढ़ ममता बनर्जी पर कई सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने ममता बनर्जी पर सवाल उठा हुए कहा था कि, ” जब मौसम विभाग ने 15 दिन पहले इस भयानक तूफान की खबर सरकार को दे दी थी तब भी इससे निपटने की पूरी तैयारियां सरकार ने क्यों नहीं की?”