चुनाव से पहले ममता दीदी को बड़ा झटका, सीट मिलने के बावजूद करीबी नेता ने छोड़ा साथ!

बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले TMC में दरार का दौर जारी है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 4 दिन पहले अपने 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें उन्होंने महिलाओं पर भरोसा दिखाते हुए 50 सीटें उन्हें दे दी थी, लेकिन अब ममता की करीबी माने जाने वाली सरला मुर्मू ने टिकट मिलने के बावजूद पार्टी छोड़ दी है।

0
474

बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले TMC में दरार का दौर जारी है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 4 दिन पहले अपने 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें उन्होंने महिलाओं पर भरोसा दिखाते हुए 50 सीटें उन्हें दे दी थी, लेकिन अब ममता की करीबी माने जाने वाली सरला मुर्मू ने टिकट मिलने के बावजूद पार्टी छोड़ दी है, जिसकी वजह से ममता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वही टीएमसी को हबीबपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नए उम्मीदवार की घोषणा करनी पड़ी है।

खबरों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस ने बीते दिन एक औपचारिक बयान जारी करके कहा कि वह हबीबपुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सरला मुर्मू को हटा रहे हैं, क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। इसी के बाद उन्होंने यह भी दावा किया कि वह जल्द ही नए उम्मीदवार के बारे में बता देंगे। हालांकि खबरों की मानें तो सरला मुर्मू टीएमसी की नीतियों के खिलाफ थी। इसलिए उन्होंने टीएमसी का साथ छोड़ा है और अब वह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ सकती हैं। फ़िलहाल उनकी ओर से इस मामले पर कोई भी औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।

हम आपको बता दें पिछले 3 महीने से टीएमसी के बड़े दिग्गज नेता पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। सबसे पहले ममता का साथ उनके करीबी नेता शुभेंदु अधिकारी ने छोड़ा था, जो अब नंदीगांव सीट से ममता के सामने खड़े होकर चुनाव लड़ने वाले हैं। वही बीजेपी पार्टी दिन प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है। हालांकि ममता बार-बार यह दावा जरूर कर रही हैं कि उन्हें पार्टी छोड़ रहे नेताओं से बिल्कुल डर नहीं लग रहा है, क्योंकि वह एक बरगद का पेड़ हैं। साथ ही उन्होंने कुछ दिन पहले उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, तो उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने अपना समर्थन दिया है, जिस वजह से वो ज्यादा मजबूत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here