कोरोना की वैक्सीन बनाने वाले प्लांट में लगी आग, टीवी से बचाव के लिए भी इसी प्लांट में बनाया जाता है BCG का टीका

पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल 1 की चौथी तथा पांचवी मंजिल में भीषण आग लग चुकी है। बताया जा रहा है कि इसी लैब में टीबी से बचाव के लिए लगाया जाने वाला बीसीजी टीका बनाया जाता है। हालांकि राहत की बात यह है कि इससे कोरोना की वैक्सीन इन बनाने की प्रक्रिया में कोई विघ्न नहीं पड़ा है।

0
373

कोरोना की वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के टर्मिनल 1 की चौथी तथा पांचवी मंजिल में आग लग चुकी है। सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि जिस इलाके में आग लगी है यहीं पर टीवी से बचाव के लिए लगाया जाने वाला बीसीजी का टीका बनाया जाता है। न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट के मंजरी प्लांट में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में आग लग गई है, राहत की बात यह है कि इस आग के कारण वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया में विघ्न नहीं आया है। वैक्सीन तथा वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सुरक्षित है। आपको बता दें सीरम इंस्टिट्यूट में ही ऑक्सफोर्ड तथा एस्ट्रेजनेका की कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड बनाई जा रही है। इस वैक्सीन को बिल्डिंग के अलग-अलग हिस्सों में बनाकर यहां से पूरे देश में भेजा जा रहा है।

कोरोना की इस वैक्सीन में सामान्यता कई चीजे शामिल है। इसमें एल हिस्टिडीन, एल हिस्टिडीन हाइड्रोक्लोराइड मोनोहाइड्रेट, मेग्नीशियम क्लोराइड हेक्साहाइड्रेट, पॉलिसार्बेट 80, इथेनॉल सुकरोज, सोडियम क्लोराइड, डायसोडियम इडेटेट डायहाइड्रेट (इडीटीए) व इंजेक्शन के लिए पानी की उपयुक्त मात्रा रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here