BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की बिगड़ी तबीयत, वुडलैंड अस्पताल में कराए गए भर्ती

बीसीसीआई के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांगुली को एक जनवरी की रात सीने में दर्द की शिकायत हुई थी।

0
248

इस समय की बड़ी खबर क्रिकेट जगत से जुड़ी हुई आ रही है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में बीती रात भर्ती कराया गया है, जहां उनकी डॉक्टर देखभाल कर रहे हैं। खबरों के अनुसार सौरव गांगुली को 1 जनवरी की रात सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वुडलैंड के अस्पताल वालों ने बुलेटिन जारी करके बताया कि सौरव गांगुली की तबीयत में सुधार है और शाम के समय में उनकी कुछ टेस्ट कराए जाएंगे, जिसके बाद ही कोई परिणाम बताया जा सकता है। सोशल मीडिया पर फिलहाल सौरव गांगुली के अच्छी सेहत के लिए कामनाएं की जा रही है। इसके साथ ही कई क्रिकेटरों ने भी उनके अच्छी होने की दुआएं की है।

हम आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से सौरभ गांगुली चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। दरअसल साल 2021 में पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं और कुछ खबरें आ रही थी कि सौरभ गांगुली बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और उन्हें वहां पर कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है, लेकिन सौरव गांगुली ने ऐसे किसी भी अटकलों से फिलहाल साफ इनकार कर दिया है। हालाकि यह खबरे तब उठी थी, जब सौरव गांगुली से बंगाल के राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here