भारत में किसी भी फिल्म के रिलीज़ होने से पहले उसका विरोध होना कोई नई बात नहीं है। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने फिल्म ‘मुहम्मद: द मेसेंजर ऑफ गॉड’ (Muhammad: The Messenger of God) पर बैन लगाने की बात कही है। यह फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डॉन सिनेमा (Don Cinema) पर 21 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन मुस्लिम संगठन की रज़ा अकेडमी (Raza Academy) द्वारा इस फिल्म के लगातार विरोध किए जाने पर अब यह फिल्म विवादों में आ गई है।
Maharashtra ke Home Minister @AnilDeshmukhNCP ne Raza Academy ki Complaint par Film Muhammad the Messenger of God ki release ko rokne ke liye Delhi ke Cabinet Minister Information and Technology ko Letter rawana karke is film ko Block karne ki Demand ki hai #BoycottFilmOnProphet pic.twitter.com/7nq67Ywlb9
— Raza Academy (@razaacademyho) July 15, 2020
यह फिल्म मूलरूप से एक ईरानी फिल्म है, जिसको हिंदी में डब कर 21 जुलाई को रिलीज़ किया जाना था। फिल्म का निर्देशन ईरानी डायरेक्टर माजिद मजीदी ने किया है। यह फिल्म ईरान की अब तक की सबसे बड़ी बजट की फिल्म बताई जा रही है। विश्व के कई फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म प्रदर्शित की जा चुकी है, जिसे लोगों की काफी तारीफ भी मिल रही है। यह फिल्म में पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के बचपन के ईर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है, जो लगभग छठी शताब्दी के दौर की कहानी बयां करती है।
और पढ़ें: करण जौहर की इस फिल्म से आलिया भट्ट ने बनाई दूरी, जल्द शुरू होने वाली थी फिल्म की शूटिंग
रज़ा अकेडमी का कहना है कि इस फिल्म से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचती है, साथ ही इस फिल्म से पैगंबर मोहम्मद की छवि भी खराब करने की कोशिश की गई है। वहीं डॉन सिनेमा के मालिक महमूद अली का कहना है कि इस विषय पर इससे पहले भी कई फिल्म बन चुकी है, लेकिन विरोध सिर्फ उनकी ही फिल्म का किया जा रहा है। अली ने यह भी कहा कि वे रज़ा अकेडमी के लोगों को फिल्म दिखाने के लिए भी तैयार हैं, और उसके बावजूद अगर उन्हें फिल्म को लेकर आपत्ति है तो वे ये फिल्म रिलीज़ नहीं करेंगे।