तांडव वेब सीरीज पर नहीं थमा विवाद, बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिया बड़ा बयान

सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव पर विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। कई इलाकों में इस फिल्म के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड को छोड़कर दक्षिण भारत की मूवीस को देखने का ऐलान किया जा रहा है। अब इसी विवाद में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।

0
367

लगातार फिल्म इंडस्ट्री के द्वारा हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया जाता रहा है। एक तरफ दक्षिण भारत के द्वारा बनाई गई बाहुबली जैसी फिल्में जहां पर हिंदू धर्म का बहुत ज्यादा सम्मान दिखाया गया है। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के द्वारा निर्देशित की गई ओएमजी तथा पीके जैसी फिल्में हिंदू धर्म पर तंग करती हुई नजर आती हैं। इन फिल्मों के निर्देशक कभी भी किसी अन्य धर्म का मजाक नहीं उड़ा पाते लेकिन हिंदू धर्म को अपने निशाने पर अवश्य ले लेते हैं।

इसी बीच खबर आ रही है कि सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव को लेकर अब पूरे देश में विवाद शुरू हो चुका है। हिंदू धर्म के लोग इस मूवी का बायकाट कर रहे हैं इस मूवी का विरोध कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर सैफ अली खान तथा उनके साथियों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। और अब इस मामले में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने तांडव वेब सीरीज पर शुरू हुए विवाद पर कहा है,”तांडव वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किये जा रहे हैं, जिसके संबंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here