50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर लगी पाबंदी, सीएम गहलोत ने लिया बड़ा फैसला

0
282

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से बचने के लिए राजस्थान सरकार हरसंभव प्रयास करने में लगी है। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने प्रदेश के सभी सार्वजानिक स्थलों पर 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 31 मार्च तक लागू रहेगा जिसके बाद यदि कोरोना का प्रभाव कम होता है तो इसमें ढील दी जा सकती है अन्यथा नहीं। इस प्रकार के निर्देश सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जारी किये हैं।

गहलोत सोमवार देर रात मुख्यमंत्री आवास पर ही थे। इस दौरान उन्होंने कोरोना के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए संक्रमण की रोकथाम ही सबसे बेस्ट उपाय है। सीएम ने कहा कि चीन, इटली, ईरान और अमेरिका से इस बीमारी के बारे में जो अनुभव प्राप्त हुआ है उसके हिसाब से कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे फैलता है और अचानक से संक्रमित संख्या बढ़ जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। इसके लिए राज्य सरकार काफी संवेदनशील है और निरंतर इसकी रोकथाम के लिए उपाय कर रही है। गहलोत ने कहा कि डब्ल्यूएचओ और संयुक्त राष्ट्र सहित विभिन्न देशों में इस बीमारी से लड़ने के लिए जो प्रयास किये जा रहे हैं उनसे सबक लेना आवश्यक है। इसी वजह से प्रदेश में सार्वजानिक और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here