बैडमिंटन एशियन चैंपियनशिप पर भी पड़ा कोरोना का असर, वुहान से मनीला में किया गया शिफ्ट

0
322

पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहा है। चीन से फैले इस वायरस ने भारत समेत लगभग हर देश को अपनी चपेट में ले रखा है। अकेले चीन में इस वायरस से संक्रमित 80 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। कारोबार से लेकर आम जनजीवन तक, कोरोनो ने हर किसी को प्रभावित किया है। अब इस खतरनाक वायरस का असर खेल जगत पर भी पड़ रहा है। कुछ ही समय पहले खबर आयी थी कि अगर कोरोना वायरस का असर कम नहीं हुआ तो इस साल टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों को रद्द भी किया जा सकता है। वहीं अब इस वायरस के कारण अगले महीने वुहान में आयोजित होने वाली बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप को वुहान से हटाकर फिलीपींस की राजधानी मनीला में आयोजित किए जाने का फैसला किया गया है।

अब बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप का आयोजन मनीला में 21 से 26 अप्रैल तक किया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस का असर सिर्फ बैडमिंटन पर ही नहीं बल्कि 10 बड़े खेलों पर पड़ा है। कुछ खेलों के आयोजन को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर इन खेलों के स्थान और समय में बदलाव किया गया है। जो खेल कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं उसमें फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, साइकिलिंग, तीरंदाजी, बॉक्सिंग जैसे बड़े खेल शामिल हैं।

Image Source: Tweeted by @draramadoss

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here