बदला मौसम का मिज़ाज़, तेज बारिश के साथ गिरे ओले

0
533

जयपुर | शहर में अचानक गुरुवार को मौसम ने करवट ली है। लगातार तीसरे दिन शहर के मानसरोवर, 22 गोदाम सोडाला सी स्कीम और कई इलाकों में दो घंटे से अधिक तेज बारिश के साथ दिन में जमकर ओले गिरे जिसके चलते राजधानी का मौसम सुहाना हो गया। आज सुबह से ही ठंडी हवाओ का दौर जारी रहा वहीं तापमान में भी 6 डिग्री तक गिरावट देखने को मिली।

मौसम विभाग के अनुसार मिली जानकारी से प्रदेश के अगले दो दिनो में अजमेर, टोंक करौली, बूंदी, बारा, करौली, चुरू, सवाईमाधोपुर और श्री गंगानगर में बादल गरजने व ओलावृष्टि की चेतवानी जारी की गयी है। बता दें कि दो घंटे से अधिक हुई बारिश के कारण निचले इलाको की कॉलोनियों में पानी भर गया और राजधानी के मुख्य मार्गों पर बारिश का पानी जमा होने से वाहन चालको को परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से शहर में यातायात ठप्प हो गया ,विशेष कर दुपईया वाहन फस गये।

तेज बारिश से अजमेर जयपुर मार्ग पर जिंडोली घाटी की सुरंग के पास पहाड़ की कुछ चट्टानें भी ढह गयीं इससे बड़ी संख्या में पत्थरों का ढेर सडक पर लग गया इस कारण सुरंग के दोनों और वाहनो की लंबी कतार लग गयी घटना की सुचना मिलने पर जयपुर पुलिस मौक़े पर पहुची और सड़क पर पड़े मलबे को हटवाया गया और यातायात सुचारु रूप से चालू करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here