बाबा का ढाबा वाले कांता प्रसाद का वीडियो फिर हुआ वायरल, वीडियो शेयर कर यूट्यूबर गौरव से मांगी माफी

'बाबा का ढाबा' के कांता प्रसाद सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बार उन्होंने यूट्यूबर गौरव वासन से माफी मांगी है, जिसकी वजह से उनका एक वीडियो हर ओर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि साल 2020 में गौरव ने बाबा का ढाबा पर जाकर एक वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

0
609
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

सोशल मीडिया पर एक बार फिर ‘बाबा का ढाबा’ के कांता प्रसाद सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बार उन्होंने यूट्यूबर गौरव वासन से माफी मांगी है, जिसकी वजह से उनका एक वीडियो हर ओर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि साल 2020 में गौरव ने बाबा का ढाबा पर जाकर एक वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद की आर्थिक रूप से मदद करने की गुहार भी लगाई थी, जिसके बाद यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि बाबा को कम-से-कम 40 लाख रुपए की मदद मिली थी, जिसके बाद बाबा ने अपने ढाबे के थोड़ी दूर पर एक बड़ा रेस्टोरेंट खरीद लिया और वो फिर उसे अपनी पत्नी के साथ चलाने लगे।

वहीं दूसरी ओर रेस्टोरेंट खोलने के कुछ समय बाद ही बाबा ने गौरव के खिलाफ धोखाधड़ी और पैसे हड़पने का मामला दर्ज करा दिया था, जिसके बाद गौरव की काफी बदनामी हुई और वह लोगों की नजर में बुरे बन गए। वही गौरव ने सोशल मीडिया पर आकर इस मामले की सारी सच्चाई बताई थी कि कैसे उन्होंने एक बुजुर्ग दंपत्ति की मदद करनी चाही थी, परंतु अब वही सभी की नजरों में बुरे बन गए हैं। इसके साथ ही तब गौरव ने अपना वीडियो शेयर करते हुए एक शब्द ‘कर्मा’ का प्रयोग किया था और कहा था कि जल्द सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। वहीं अब बाबा का एक अन्य वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो कह रहे हैं, ‘गौरव वासन… वो लड़का कोई चोर नहीं था, न हमने उसे कभी चोर कहा है। बस हमसे एक चूक हुई है, हम इसके लिए क्षमा मांगते हैं। जनता जनार्दन से कहते हैं कि अगर कोई गलती हुई हो तो हमें माफ करना।’

हम आपको बता दें बाबा के बारे में यह बात भी सामने आई की लॉकडाउन के कारण उन्हें रेस्टोरेंट के व्यापार में काफी नुकसान झेलना पड़ा है, जिसकी वजह से वह एक बार फिर ढाबे में काम करने के लिए मजबूर हो गए हैं। बता दें जिस समय बाबा का पहला वीडियो वायरल हुआ था, उस दौरान कई सेलिब्रिटीज ने भी बाबा का ढाबा को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रमोट किया था, जिसके बाद खबरें आने लगी कि बाबा काफी घमंडी हो गए थे और उन्होंने गौरव पर झूठा इल्जाम लगा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here