युनिसेफ इंडिया के सेलिब्रिटी एडवोकेट बने आयुष्मान खुराना, निभानी होगी ये बड़ी जिम्मेदारी

युनिसेफ इंडिया ने आयुष्मान खुराना को सेलिब्रिटी एडवोकेट पद पर नियुक्त किया है। यह पद संभालने के बाद आयुष्मान देश में बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने का काम करेंगे।

0
616

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) को युनिसेफ इंडिया (Unicef India) के सेलिब्रिटी एडवोकेट (Celebrity Advocate) पद पर नियुक्त किया गया है। इस पद पर नियुक्ति के बाद आयुष्मान देश में बच्चों के साथ होने वाली हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाएंगे और ऐसे बच्चों को सुरक्षित बचपन मुहैया कराएंगे। इस अभियान का मकसद देश के हर बच्चे को सुरक्षित और बेहतर बचपन का अनुभव कराना है। यूनिसेफ सेलिब्रिटी एडवोकेट बनने के बाद आयुष्मान ने इसके प्रति अपनी खुशी भी जाहिर की है।

आयुष्मान ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि युनिसेफ ने मुझे इस पद के लायक समझा। मेरा मानना है कि हर किसी को एक बेहतर जीवन जीने का पूरा हक है। आज जब भी मैं किसी बच्चे को हंसता-खेलता देखता हूँ तो मुझे हर उस बच्चे का ख्याल आता है, जो इन सब सुविधाओं से वंचित रह गया है। कुछ बच्चों को देखकर दुख होता है कि वह अपने घर पर या घर के बाहर हिंसा का शिकार हो रहे हैं।”

आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद खूबसूरत कविता भी शेयर की है। आपको बता दें कि इस पद पर एक ऐसे शख्स की नियुक्ति की जाती है, जिसकी देश के युवाओं के बीच अच्छी छवि हो। आमतौर पर किसी क्रिकेटर या फिल्मी स्टार को ही इस पद पर नियुक्त किया जाता है। युनिसेफ इंडिया का नेतृत्व करने वाली डॉक्टर यास्मीन अली हक का कहना है कि आयुष्मान ने कई सामाजिक मुद्दो से संबंधित फिल्में की हैं और अपने हर किरदार के साथ उन्होंने एक नई मिसाल पेश की है।

Image Attribution: Bollywood Hungama / CC BY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here