दिल्ली में लागू हुई आयुष्मान भारत योजना, मनीष सिसोदिया ने बजट भाषण में किया बड़ा ऐलान

0
404

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन हुई दिल्ली के बीच दिल्ली सरकार ने आगामी वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट का ऐलान कर दिया है। इस बजट में दिल्ली सरकार ने अपने बजट में अनेक जनहित योजनाओं का ऐलान किया। शिक्षा और स्वास्थ्य को अपने मेनिफेस्टो में हमेशा ऊपर रखने वाली आम आदमी पार्टी ने इस बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिक सुधार किये जाने की बात कही। कोरोना वायरस के चलते दिल्ली सरकार ने इस साल 3 करोड़ और अगले साल के लिए 50 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है।

कुल मिलाकर अगले वित्त वर्ष के लिए 65000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है जो पिछले साल से 5000 करोड़ ज्यादा है। इस बजट में खास बात ये रही कि दिल्ली सरकार ने केंद्र की महत्वकांशी योजना आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में भी लागू कर दिया है। केंद्र की इस योजना को अबतक अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लागू नहीं किया था। वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को बजट सत्र के दौरान दिल्ली में इस योजना के लागू किये जाने की घोषणा की। बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक परिवारों के लगभग 50 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मिलता है।

Image Source: Tweeted by @msisodia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here