अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पूरे भारत ने स्वीकार किया है, और ख़ुद प्रधानमंत्री द्वारा शांति बनाए रखने की अपील भी की है। पुलिस भी सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए है।
अयोध्या पर कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए आतिशबाजी कर रहे छह युवकों को दो अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया है। वहीं फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में भी एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा केरल की कोच्चि पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उधर, ब्रह्मपुरी क्षेत्र में पुलिस ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यालय को सील करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक शर्मा को नजरबंद कर दिया है।
दरअसल, नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आतिशबाजी या सोशल साइट पर कमेंट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के मद्देनजर मेरठ में पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद ही सड़कों पर उतरकर स्थिति की निगरानी की।
गौरतलब है कि आज ४०० साल से भी ज़्यादा पुराने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है। फैसले के बाद तय हो गया है कि राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा। मुस्लिम पक्ष के लोगों को अलग से 5 एकड़ से देने का आदेश दिया है।