अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके लिए 67.7 एकड़ की जमीन को समतल किया जा रहा है। इसी दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने 28 साल बाद अयोध्या आकर श्री राम लला के दर्शन किए। महंत ने श्री राम जन्म भूमि पर हो रहे समतलीकरण के कार्य का जायजा लिया। महंत ने बताया कि अब श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी रहेगा।
बताया जा रहा है कि वे बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद पहली बार रामलला परिसर पहुंचे हैं। जब रामलला को अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किया गया था तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे, परंतु महंत अनुपस्थित थे। ट्रस्ट ने 11 मई से राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया था। जिला अधिकारी की अनुमति के बाद इस निर्माण कार्य को प्रारंभ किया गया था। राम मंदिर निर्माण के चलते जब भूमि को समतल किया जा रहा था तब मलबा हटाते समय वहाँ से भारी संख्या में खंडित हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां, 7 ब्लैक टच स्टोन स्तंभ, 6 रेड सैंड स्टोन के स्तंभ मिले। इसके साथ-साथ 5 फिट का एक शिवलिंग भी वहां से प्राप्त हुआ।
विश्व हिन्दू परिषद का कहना है कि महंत उनके निवेदन पर अयोध्या आये थे। वी एच पी ने महंत से निवेदन किया कि आप ट्रस्ट के अध्यक्ष है इसलिए आपको अयोध्या आना चाहिए और राम लला के मंदिर निर्माण कार्य को देखना चाहिए।