अयोध्या में रामजन्मभूमि पर आए सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद विवादित जमीन पर राममंदिर निर्माण की तैयारियां और भी तेज हो गई हैं। कई सालों की कानूनी लड़ाई के बाद अयोध्या की विवादित जमीन रामलला को सौंपी गयी। जिसके चलते, जहाँ भगवान राम का जन्म हुआ, उस स्थान पर राम मंदिर का निर्माण होगा। हालांकि इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को राम मंदिर ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है।
खबरों की माने तो 19 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार ट्रस्ट बनाने के लिए बिल भी पेश कर सकती है। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस ट्रस्ट में शामिल किया जाना चाहिए।
VHP के कार्यशाला प्रभारी अन्नू भाई सोमपुरा के मुताबिक मंदिर 268 फुट लंबा, 140 फुट चौड़ा और शिखर तक 128 फुट ऊंचा होगा। इसमें कुल 212 खंभे होंगे। नए ट्रस्ट में न्यास का भी कोई प्रतिनिधि होगा। उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इस ट्रस्ट में शामिल करना चाहिए। राम मंदिर ट्रस्ट का गठन सोमनाथ ट्रस्ट की तर्ज पर होना चाहिए।
Image Source: PunjabKeshari