अयोध्या मामलें पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी पर निशाना साधा है। ओवैसी ने लालकृष्ण आडवाणी को निशाने पर लेते हुए कहा कि – “जैसा कि कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाने के दौरान कहा कि बाबरी मस्जिद गैर-कानूनी थी, तो फिर इसे ढहाने को लेकर एल के आडवाणी और अन्य पर मुकदमा क्यों चल रहा है?”
ओवैसी ने हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि- “यदि एक व्यक्ति आपका घर गिरा देता है और आप पंच के पास जाते हैं और पंच आपका घर उसी व्यक्ति को दे देते हैं, जिसने आपका घर गिराया और कहे कि इसके बदले आपको दूसरी जगह जमीन दी जाएगी तो आपको कैसा लगेगा? मैं बस इतना पूछना चाहता हूं कि अगर बाबरी मस्जिद अवैध थी तो मस्जिद को ध्वस्त करने वाले बीजेपी नेताओं जिनमें आडवाणी और अन्य बड़े नेता शामिल हैं के खिलाफ मामला क्यों चल रहा है?”
ओवैसी ने इस जनसभा के भाषण में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर एतराज़ जताते हुए कहा- “सुप्रीम कोर्ट सर्वोच्च है लेकिन अचूक नहीं है”
आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले वाले दिन भी ओवैसी ने इस पर नाराज़गी जताते हुए कहा था कि -“हम अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमें 5 एकड़ ज़मीन खैरात में नहीं चाहिए।”