ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स ने SONU से अपने वतन वापस जाने के लिए मांगी मदद, अभिनेता ने कहा- सामान बाँधों!

सोनू सूद कोविड-19 संक्रमण के कारण पिछले साल से ही जनता की सेवा में लगे हुए हैं और अब बॉलीवुड सितारों से लेकर कई बड़ी हस्तियां भी सोनू सूद से सोशल मीडिया के जरिए लगातार मदद मांग रही है।

0
442

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोविड-19 संक्रमण के कारण पिछले साल से ही जनता की सेवा में लगे हुए हैं और अब बॉलीवुड सितारों से लेकर कई बड़ी हस्तियां भी सोनू सूद से सोशल मीडिया के जरिए लगातार मदद मांग रही है। इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग स्थगित होने के कारण कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भारत में ही फंस गए हैं और कई लोग खत्म होने के बाद अपने देश वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच कई क्रिकेटर ऐसे भी हैं जो अपने देश जाने के बजाय फिलहाल कुछ दिनों के लिए मालदीव्स घूमने फिरने के लिए निकल गए हैं।

वहीं दूसरी ओर इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के चुटकुले वायरल हो रहे हैं, जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुपरस्टार सोनू सूद से अपने वतन वापस जाने के लिए मदद मांग रहे हैं। इन्हीं चुटकुलों पर अब सोनू सूद ने भी जवाब दे दिया है। दरअसल सोनू सूद ने एक चुटकुला शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा- अरे तुरंत समान बाँध लो! बता दे भले ही सोनू ने यह मजाक मजाक में बोल दिया। परंतु अगर उनसे कोई भी क्रिकेटर मदद मांगेगा तो वह पीछे नहीं हटने वाले ऐसा भी उन्होंने बताया है।

हम आपको बता दें पिछले दिनों भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी सोशल मीडिया के जरिए सोनू से हेल्प मांगी थी, जिसके तुरंत बाद 10 मिनट के अंदर सोनू ने सुरेश रैना की काफी मदद कर दी। दरअसल सुरेश की आंटी कोविड-19 संक्रमित थी और ऑक्सीजन लेवल कम हो जाने के कारण उन्हें कंसंट्रेटर चाहिए था। परंतु दिल्ली में य़ह उपलब्ध नहीं हो रहा था जिसके बाद सोनू ने सुरेश के गुजारिश के बाद तुरंत उनके आंटी के घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर भेज दिया था। बता दें सोनू लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। पिछले दिनों वह भी कोरोना संक्रमित थे, लेकिन उन्होंने घर पर ही रहकर लोगों की मदद करना बंद नहीं किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here