कानपुर घटना पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, “देश को संविधान के बल पर चलाया जाएगा, बंदूक के नहीं।”

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कानपुर घटना के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ठोक देंगे वाली पॉलिसी को जिम्मेदार बताया है। ओवैसी ने कहा कि विकास दुबे को गिरफ्तार करना चाहिए ना कि उसका एनकाउंटर करना चाहिए।

0
359

AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कानपुर घटना को लेकर योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए ओवैसी ने कहा कि देश और प्रदेश को संविधान और कानून के बल पर चलाया जाएगा ना कि बंदूक के बल पर। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस घटना की पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है। जिन्होंने लोगों की हत्या के लिए ठोक देंगे पॉलिसी को शुरू किया था। ओवैसी ने कहा कि एक अपराधी जिस पर 60 मामले दर्ज किए गए हैं और जिसकी जमानत पुलिस और सरकार ने रद्द नहीं की थी, उसने इन सभी पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह विश्वास दिलाना चाहिए कि अगर विकास दुबे को पकड़ा जाएगा तो उसके साथ न्याय संगत व्यवहार किया जाएगा ना कि उसका एनकाउंटर किया जाएगा।

और पढ़ें: कानपुर एनकाउंटर के बाद एक्शन मोड में CM योगी, कहा, ‘विकास दूबे के एनकाउंटर तक कैंप में रहें शीर्ष अधिकारी’

गौरतलब है कि 2 दिन पहले यूपी पुलिस की एक टीम, विकास दुबे के घर पर दबिश करने गई थी। वहां पहले से ही घात लगाए बैठे विकास दुबे और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें 8 पुलिस वाले शहीद हो गए और 7 पुलिसवाले घायल हो गए। इस घटना में दो अपराधी भी मारे गए। अब धीरे-धीरे इस घटना के तार खुलने लगे हैं। एक विद्युत विभाग के अफसर ने बताया कि इस घटना से कुछ समय पहले ही कॉल करके बताया गया कि एक गांव में तार टूट गए हैं इसीलिए गांव की बिजली भी काट दी गई। कुछ सूत्रों से यह भी खबर आई है कि पुलिस के पहुंचने की खबर 2 घंटे पहले ही विकास दुबे के साथियों को मिल चुकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here