दिल्ली | दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय के पास एक शख्स द्वारा की गई फायरिंग की घटना के बाद राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के साथ ही AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
प्रियंका गांधी ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज़ कराते हुए ट्वीट कर कहा, “जब भाजपा सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएंगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं? वे हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ? वे विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ?”
जब भाजपा सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएँगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं?
वे हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ?
वे विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ? pic.twitter.com/jWywAqAW3G
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 30, 2020
इसके बाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री अब उसे कपड़ों से पहचान लें।” इसके साथ ही AIMIM प्रमुख ने कुछ टीवी पत्रकारों पर भी तंज कसा है।
वहीं दुसरी तऱफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी जामिया की घटना पर ट्वीट कर के कहा, “दिल्ली में एक युवक द्वारा निष्क्रिय पुलिस के सामने लोगों पर गोली चलाने की घटना बेहद निंदनीय है। आज के सत्ताधारी जिस प्रकार समाज को नफ़रत से भर रहे हैं, ये उसी का दुष्परिणाम है। आज राजनीति द्वारा पोषित घृणा से भटक रहे युवाओं व खुद को बचाना हर ज़िम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है।”