एक ओर जहां पूरा भारत कोरोना के खिलाफ व्यापक लड़ाई लड़ रहा है तो वहीं इस दौरान भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भक्तों के बीच अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में श्रीराम जन्मभूमी के महंत नृत्य गोपाल दास ने अयोध्या जाकर मंदिर निर्माण का जायजा लिया था। उन्होंने साफ तौर पर ऐलान कर दिया था कि राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। जिसके बाद भक्तों ने मंदिर निर्माण के लिए दान करना भी शुरू कर दिया है।
भक्तों ने दान किए 4.60 करोड़ रूपये
कोरोना के संकट के बीच अयोध्या के राममंदिर निर्माण के लिए भक्तों ने दिल खोल कर ट्रस्ट को दान किया हैं। अभी तक लॉकडाउन के बीच मंदिर निर्माण के लिए 4 करोड़ 60 लाख रुपये का दान किया जा चुका हैं। ये पैसा अलग अलग दानदाताओं ने राममंदिर निर्माण के लिए गठित किए गए ट्रस्ट श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में जमा कराए गए है। राम मंदिर के पुजारियों का कहना है कि मंदिर के निर्माण के लिए भक्त लगातार दान कर रहें है।
महंत नृत्य गोपाल दास ने किए थे राम लला के दर्शन
अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके लिए 67.7 एकड़ की जमीन को समतल किया जा रहा है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने 28 साल बाद अयोध्या आकर श्री राम लला के दर्शन किए और स्पष्ट किया कि मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया जा चुका है। ट्रस्ट ने 11 मई से राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया था। जिला अधिकारी की अनुमति के बाद इस निर्माण कार्य को प्रारंभ किया गया था।