अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार ली दिल्ली CM पद की शपथ, पीएम मोदी से मांगा आर्शीवाद

0
414

दिल्ली | दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम पद पर विराजमान हो गए हैं। रविवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के रामलीला मैदान से लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ये वहीं मैदान है जिसने अरविंद केजरीवाल को नायक के रुप में पहचान दिलायी थी। केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में विशेष अतिथि और हजारों समर्थक पहुंचे। केजरीवाल के अलावा पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और अन्य मंत्रियों गोपाल राय, सत्येन्द्र जैन, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेन्द्र पाल गौतम ने भी केजरीवाल के साथ नवगठित सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के छह मंत्रियों को पद की शपथ दिलायी। दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने के बाद अरविंद केजरीवाल नें रामलीला मैदान में मौजूद हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा ‘चुनाव खत्‍म हो चुके हैं। ये अहमियत नहीं रखता कि आपने किसे वोट दिया। अब आप मेरे परिवार का हिस्‍सा हैं। मेरी पार्टी भी मुझे लोगों के लिए काम करने से नहीं रोक सकती। इस दौरान मैं दिल्‍ली के विकास के लिए काम करना चाहता हूं। मैं हर पार्टी का सीएम हूं’। इसके अलावा उन्होनें पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में बात करते हुए कहा ‘हमनें पीएम नरेंद्र मोदी को भी इस कार्यक्रम में न्‍यौता भेजा था। लेकिन वो आ नहीं पाए लेकिन हम उनका भी आर्शीवाद चाहते हैं ताकि हम देश और दिल्‍ली का विकास कर सकें।

Image Source: Tweeted by @AamAadmiParty

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here