पूरा देश इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है। लगभग हर बड़ा राज्य इस समय कोरोना की चपेट में है। लेकिन अगर दिल्ली की बात करें तो यहां का माहौल बिना चुनाव के ही गर्माया हुआ है। दिल्ली की सत्ता में विराजमान आम आदमी पार्टी के मुख्य अरविंद केजरीवाल लगातार सवालों के घेरे में है। केजरीवाल सरकार इस बात का दावा कर रही है कि उनके राज्य में हर रोज़ लाखों गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है लेकिन गरीब परिवारों की सरकार के खिलाफ उठती आवाज़ कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।
यहां तक की अब गरीब परिवार भी धर्म की राजनीति की चपेट में आ गए है। धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप भी केजरीवाल सरकार पर लग रहा है। दरअसल दिल्ली के सरिता विहार में हिंदू परिवारों की ओर से कहा जा रहा है कि उनके विधायक अमानतुल्लाह खान धर्म देख कर राशन और अन्य जरुरी चीजों का वितरण कर रहे है।
शाहीन बाग में ही बाँटा जा रहा है राशन
कुछ परिवारों की ओर से तर्क दिया जा रहा है कि ओखला के शाहीन बाग से लगती कुछ बस्तियों में ही खाना बाँटा जा रहा है लेकिन वहीं थोड़ी दूर स्थित दूसरी बस्ती (हड्डो मोहल्ला) के लोगों को राशन देने की बजाय कीड़े-मकोड़ा बोलकर भगा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, आप सरकार उलाहना दे रही है कि ऐसे लोग चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट नहीं देती।
वीडियो बता रहें है सच्चाई
सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के रोहित ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ वीडियोस शेयर की है। इस वीडियो में वहां रहने वाले लोग खुद बता रहे हैं केजरीवाल सरकार किस तरह से गरीब लोगों के साथ राजनीति कर रही है। ऐसे में कई तरह के सवाल उठते है कि क्या केजरीवाल सरकार कोरोना जैसी महामारी में भी धर्म देख कर लोगो की मदद कर रही है? क्या केजरीवाल सरकार केवल उन्ही लोगों की मदद कर रही है जो सिर्फ उन्हें वोट देते है?
यह सरिताविहार के हड्डो मोहल्ला की कहानी है। लॉकडाउन में आजीविका स्थगित होने के कारण लोग परेशान हैं, यह तो सच है पर इनके परेशानी को बढ़ाने का कारण आपको सोचने पर और मजबूर करेगा कि ऐसे समय में भी लोग धर्म और वोट की राजनीति कर रहे हैं @ZeeNews @NIA_India @ArvindKejriwal @narendramodi pic.twitter.com/JvsfA8vhwD
— Rohit Kumar Choudhary (@RohitKumar043) May 10, 2020
मौत के आंकड़े छिपाने के भी लग रहे है आरोप
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हुई कोरोना से मौत के आंकड़े छिपाने के भी आरोप लग रहे है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट्स कर इस बात का दावा किया था कि दिल्ली में अभी तक 300 से ऊपर मौत हो चुकी है जबकि दिल्ली सरकार मौत के असल आंकड़े नहीं बता रही है। कुछ रिपोर्ट्स ने भी दिल्ली सरकार की पोल खोल कर रख दी थी।
दिल्ली के कब्रिस्तान का वीडियो –
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 12, 2020
इस कब्रिस्तान में 96 कोरोना लाशें दफ़न
झूठ बोल रही हैं दिल्ली सरकार
More than 300 Corona Deaths in Delhi pic.twitter.com/TAMCN7Ua6F
MCD ने किया दावा, दिल्ली में हुई 340 से ज्यादा मौत
दिल्ली भाजपा के बाद अब MCD ने भी केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कोरोना से हुई मौत के आंकड़े छिपाये है। दिल्ली नगर निगम (MCD) ने बाकायदा आधिकारिक रूप से सूची भी जारी कर दी है। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक एमसीडी ने कोरोना से होने वाली मौतों के आधिकारिक आंकड़े जारी किए हैं। एमसीडी ने दिल्ली में कोरोना से 340 लोगों की मौत का दावा किया है। साउथ एमसीडी में 187 और नॉर्थ एमसीडी में 153 कोरोना मरीज़ों की मौत का दावा किया गया है।