Veteran’s Day पर आर्मी चीफ का बड़ा बयान, 1971 की लड़ाई के 50 साल पूरे होने पर मनाएंगे “स्वर्ण विजय वर्ष”

बेटरन्स डे पर सेना प्रमुख मुकुंद नरवणे ने कहा है कि पिछले साल हमारे देश के लिए और हमारे सशस्त्र बलों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था 1971 की लड़ाई के 50 साल को ज्यादा महत्व नहीं दिया जा रहा है। हम 1971 के वर्ष को चिन्हित करने के लिए पूरे साल स्वर्ण विजय वर्ष मनाएंगे।

0
349
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

बेटरन्स डे पर भारतीय सेना प्रमुख मुकुंद नरवाडे ने कहा, “पिछला साल हमारे देश और हमारे सशस्त्र बलों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। सशस्त्र बलों ने बड़ी कुशलता के साथ उत्तरी सीमा पर बहादुरी से रहते हुए महामारी का मुकाबला किया। मुझे गर्व है कि इसे पूरा करने में हमारे दिग्गजों का समर्थन था।” उन्होंने यह भी कहा,”कुछ दिग्गजों ने निराशा व्यक्त की थी की 1971 की लड़ाई के 50 साल को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता। मैं कहना चाहता हूं कि 1971 की युद्ध जीत को चिन्हित करने के लिए इस पूरे वर्ष स्वर्ण विजय वर्ष के रूप में मनाया जाएगा देश भर में कई आयोजित कार्यक्रम किए जाएंगे।”

इस खास मौके पर एयरपोर्ट चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने भी कहा कि वायु सेना ने जो 1932 में एक सहायक बल के रूप में सेवा देना प्रारंभ किया था। हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं और आज हम एक घातक शक्तिशाली एयरोस्पेस शक्ति के रूप में खड़े हैं। इस बेटरन्स डे पर मैं इस यात्रा में हमारे दिग्गजों के सहयोग को सम्मान और गर्व के साथ स्वीकार करना चाहता हूं। बता दें इस प्रमुख दिन पर तीनों सेना के सेना प्रमुखों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “सशस्त्र सेना के बेटरन्स डे के अवसर पर हमारे दिग्गजों से बात करने का अवसर मिलना। मेरे लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है मैं शुरू से ही देश के लिए अपनी सेवा देने वाले सभी दिग्गजों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here