बेटरन्स डे पर भारतीय सेना प्रमुख मुकुंद नरवाडे ने कहा, “पिछला साल हमारे देश और हमारे सशस्त्र बलों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। सशस्त्र बलों ने बड़ी कुशलता के साथ उत्तरी सीमा पर बहादुरी से रहते हुए महामारी का मुकाबला किया। मुझे गर्व है कि इसे पूरा करने में हमारे दिग्गजों का समर्थन था।” उन्होंने यह भी कहा,”कुछ दिग्गजों ने निराशा व्यक्त की थी की 1971 की लड़ाई के 50 साल को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता। मैं कहना चाहता हूं कि 1971 की युद्ध जीत को चिन्हित करने के लिए इस पूरे वर्ष स्वर्ण विजय वर्ष के रूप में मनाया जाएगा देश भर में कई आयोजित कार्यक्रम किए जाएंगे।”
Swarnim Vijay Varsh Song#HarKaamDeshKeNaam #SwarnimVijayVarsh song dedicated to the #BraveSons of #Bangladesh and #India, commemorating their #valour and #courage during the #1971War. (1/3) pic.twitter.com/1BeQ8lUYXi
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) January 14, 2021
इस खास मौके पर एयरपोर्ट चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने भी कहा कि वायु सेना ने जो 1932 में एक सहायक बल के रूप में सेवा देना प्रारंभ किया था। हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं और आज हम एक घातक शक्तिशाली एयरोस्पेस शक्ति के रूप में खड़े हैं। इस बेटरन्स डे पर मैं इस यात्रा में हमारे दिग्गजों के सहयोग को सम्मान और गर्व के साथ स्वीकार करना चाहता हूं। बता दें इस प्रमुख दिन पर तीनों सेना के सेना प्रमुखों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “सशस्त्र सेना के बेटरन्स डे के अवसर पर हमारे दिग्गजों से बात करने का अवसर मिलना। मेरे लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है मैं शुरू से ही देश के लिए अपनी सेवा देने वाले सभी दिग्गजों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।”