बॉलीवुड फिल्मे पिछले कई समय से विवादों का सामना कर रही है, तांडव से लेकर वेब सीरीज मिर्जापुर पर केस फाइल हो चुका है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की पुलिस सीरीज मिर्जापुर के खिलाफ मिली शिकायत के बाद पूछताछ के लिए फरहान अख्तर के घर पर पहुंची, जहां से उन्हें बाहर निकाल दिया गया है। दरअसल पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में सीरीज मिर्जापुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी कि फिल्म में मिर्जापुर जिले को काफी बुरा दिखाया गया है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश का नाम खराब हो रहा है। इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री कुछ जगहों और धर्मों को निशाना बनाकर उस पर फिल्म और सीरीज बना रही है, जिसके बाद यूपी पुलिस मुंबई पहुंची थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूपी पुलिस जब मुंबई पहुंची तो नियमानुसार किसी भी दूसरे राज्य से आए हुए पुलिस को अगर मुंबई में अपनी जांच करनी है, तो उसे सबसे पहले मुंबई पुलिस से इसकी इजाजत मांगनी होगी। तभी वह कहीं पर भी जाकर पूछताछ कर सकता है। यूपी पुलिस पिछले 3 दिन से पुलिस थानों के चक्कर लगा रही थी और इजाजत मांगने का प्रयास कर रही थी, लेकिन मुंबई पुलिस की ओर से उन्हें जब कोई सहयोग नहीं मिला, तब बीते दिन वो फरहान अख्तर के घर पर पहुंच गए पूछताछ करने के लिए, लेकिन जब इस बात की भनक मुंबई पुलिस को लगी। तो उन्होंने फरहान के घर पहुंच कर वहां से यूपी पुलिस को हटाने का प्रयास किया। इसी वजह से यूपी पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच में काफी बहस हुई और बात मारपीट तक की आ गई।
हम आपको बता दें इस पूरे मामले में यूपी पुलिस को ही अपने पांव पीछे करने पड़े और उन्होंने शांति से एक बार फिर पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस से इजाजत मांगी, लेकिन अभी तक फिलहाल मुंबई पुलिस ने यूपी पुलिस को पूछताछ की इजाजत नहीं दी है। बता दे मिर्जापुर सीरीज का निर्माण फरहान अख्तर ने किया है। सीरीज के प्रीमियर पर भी काफी विवाद खड़ा हो गया है, क्योंकि इसमें काम करने वाले एक्टर अली फजल ने सीए एनआरसी का विरोध किया था, जिसके बाद लोगों ने उनकी फिल्मों को बाॅयकट करने का फैसला किया था। इसके साथ ही सीरीज में ऐसे कई दृश्य दिखाए गए हैं, जो लोगों को काफी पसंद नहीं आए हैं।